नेपाली लुक में दिखे जैकी श्राफ, टाइगर श्राफ की मां आएशा का यंग लुक देखकर चौंके फैन

जैकी और आयशा की जोड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस है, दोनों के बीच लव स्टोरी तब शुरु हुई जब आएशा मात्र 13 साल की थी । आएशा को देखते ही जैकी अपना दिल हाऱ बैठे थे । दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। देखें वीडियो…

Rupesh Sahu | Updated : Feb 19 2023, 05:23 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  जैकी श्राफ अपनी पत्नी आएशा के साथ आउटिंग पर निकले । जैकी सिर पर नेपाली टोपी लगाए हुए थे, वहीं उन्होंने जैकिट और  मैचिंग पेंट को गॉग्लस के साथ मैच किया था।  जैकी के साथ टाइगर और कृष्णा श्राफ की मां आएशा श्राफ यंग लुक में स्पॉट की गई।

जैकी और आयशा की जोड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस है, दोनों के बीच लव स्टोरी तब शुरु हुई जब आएशा मात्र 13 साल की थी । आएशा को देखते ही जैकी अपना दिल हाऱ बैठे थे । हालांकि उस समय जैकी एक अफेयर में थे।  आएशा एक बेहद धनी फैमिली से विलांग करती थी, इसके बाद भी आएशा ने जैकी की मोहब्बत को एक्ससेप्ट किया और उनकी गर्लफ्रेंड से बात करके जैकी को अपने लिए मांग लिया था। आज भी दोनों के बीच वो कैमेस्ट्री नज़र आती है । देखें वीडियो...  

ये भी पढ़ें..
48 साल बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को है Deewar-Sholay ठुकराने का मलाल, बताया क्यों नहीं कर पाए ये फिल्में

क्या धर्मेंद्र की पहली पत्नी से थी हेमा मालिनी को जलन, ड्रीम गर्ल ने बताया कैसे एडजस्ट किया सबकुछ

SRK से सैफ अली खान तक, विलेन के रोल में भी खूब जंचे ये 10 स्टार, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम 

Related Video