- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इकलौता स्टार किड, जिसकी डेब्यू साल में आईं 3 मूवी, एक भी फ्लॉप नहीं, सब टॉप 10 में
इकलौता स्टार किड, जिसकी डेब्यू साल में आईं 3 मूवी, एक भी फ्लॉप नहीं, सब टॉप 10 में
बॉलीवुड में ज़्यादातर स्टार किड्स फिल्म लाइन में ही करियर बनाना चाहते हैं। कुछ चल पाते हैं तो फ्लॉप हो जाते हैं। जानिए एक ऐसे स्टार किड के बारे में, जिसने डेब्यू वाले साल में तीन फ़िल्में दीं और वो तीनों उस साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन की, जिन्होंने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद उनकी दो और फ़िल्में उस साल रिलीज हुई थीं। खास बात यह है कि तीनों में से एक भी फ्लॉप नहीं हुई थी।
'कहों ना प्यार है' ब्लॉकबस्टर रही थी। 14 जनवरी 2000 को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 44.27 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसी तरह 8 सितम्बर 2000 को रिलीज हुई 'फिजा' ने 14.67 करोड़ और 27 अक्टूबर 2000 को आई 'मिशन कश्मीर' ने 22.98 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दोनों फिल्मों का प्रदर्शन एवरेज था।
2000 में रिलीज हुईं ऋतिक रोशन की तीनों फ़िल्में उस साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल थीं। 'कहो ना प्यार है' उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म थी, जबकि 'मिशन कश्मीर' तीसरे और 'फिजा' ने 9वें स्थान पर जगह बनाई थी।
अगर साल 2000 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में से बाकी सात की बात करें तो नं. 2 पर मोहब्बतें, न. 4 पर दुल्हन हम ले जाएंगे, नं. 5 पर जोश, नं. 6 पर रिफ्यूजी, नं. 7 पर बादल, नं. 8 पर हमारा दिल आपके पास है और नं. 10 पर क्या कहना शामिल थीं। इन फिल्मों की कमाई क्रमशः 41.9 CR, 18.8 CR), 17.8 CR, 17 CR, 15.4 CR, 14.8 CR और 12.2 CR रहा था।
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में 'वॉर 2', 'अल्फा' और 'कृष 4' शामिल हैं। 'वॉर 2' इसी साल 14 अगस्त को रिलीज हो सकती है। 'अल्फा' भी इसी साल आ सकती है। वहीं, माना जा रहा है कि कृष 4 अगले साल सिनेमा में दस्तक दे सकती है।