- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hera Pheri 3 में लौटेंगे 'बाबू भैया' परेश रावल? हिमेश रेशमिया ने कही बड़ी बात
Hera Pheri 3 में लौटेंगे 'बाबू भैया' परेश रावल? हिमेश रेशमिया ने कही बड़ी बात
कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर छिड़े विवाद के बीच इस फ्रेंचाइजी के गानों को आवाज़ दे चुके हिमेश रेशमिया का स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाबू भैया के बारे में बात कर रहे हैं। हिमेश के बयान से लोगों को उनकी वापसी की उम्मीद जाग रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

दरअसल, हिमेश ने शनिवार को मुंबई में एक कॉन्सर्ट किया। जहां उन्होंने शानदार गानों की परफॉर्मेंस दी। इसी दौरान उन्होंने फिल्म 'हेरा फेरी' खासकर इस फिल्म में परेश रावल के किरदार की तारीफ़ की।
हिमेश रेशमिया कॉन्सर्ट के दौरान वहां मौजूद ऑडियंस से रूबरू हुए और 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी में परेश रावल के किरदार बाबूराव गणपत राव आप्टे की तारीफ़ करते हए कहा, "हेरा फेरी 1 में वो कमाल थे, हेरा फेरी 2 में वो कमाल थे और अब वो एक बार फिर ग्रेट होंगे।"
परेश रावल पर इतना बोलने के बाद हिमेश रेशमिया ने 'फिर हेरा फेरी' का गाना 'जुम्मे रात' गाया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद ऑडियंस झूम उठी। बता दें कि 'फिर हेरा फेरी' में गाना हिमेश रेशमिया ने ही गाया था और उन्होंने ही इसका म्यूजिक भी दिया था।
हिमेश रेशमिया का वीडियो देखने के बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी होने वाली है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "अरे अक्षय कुमार ने मना लिया है परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' के लिए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मजा आ गया सर।"
बता दें कि प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही 'हेरा फेरी 3' के राइट्स अक्षय कुमार ने खरीद लिए हैं। इसके बाद किसी वजह से परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी। जवाब में अक्षय ने उन्हें लीगल नोटिस भेज 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा। उधर परेश ने 15 फीसदी सालाना ब्याज के साथ 11 लाख रुपए का साइनिंग अमाउंट लौटा दिया है।