परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया के रूप में वापसी कर रहे हैं! उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन से माफ़ी मांगी और अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी से मतभेद सुलझाए। फिल्म में क्या नया मोड़ आएगा?
लंबे विवाद के बाद परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में लौट आए हैं और एक बार फिर बाबुराव गणपत राव आप्टे यानी बाबू भैया का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस पूरे मामले का जो घटनाक्रम है, वो खुद किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। परेश ने ना केवल फिल्म की वापसी की, बल्कि इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन से माफ़ी भी मांगी। इतना ही नहीं, वे अपने बाकी दो लीड को-स्टार्स अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी से मिले और जो भी मतभेद थे, उन्हें सुलझाया भी। प्रियदर्शन ने एक बातचीत में 'हेरा फेरी 3' में रावल की वापसी की पुष्टि की।
परेश रावल ने प्रियदर्शन से माफ़ी मांगी
मिड डे की रिपोर्ट में प्रियदर्शन के हवाले से लिखा है, "अक्षय कुमार और परेश रावल दोनों ने फोन कर बताया कि सबकुछ ठीक हो गया है। जब परेश ने कहा, 'सर, मैं फिल्म कर रहा हूं।' तो मैंने हैरान रह गया। उन्होंने आगे कहा, 'मेरे मन में आपके प्रति सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है। मैंने आपके साथ 26 फ़िल्में की हैं और मैं यह फिल्म छोड़ने के लिए माफ़ी चाहता हूं। कुछ निजी मुद्दे थे।' उन्होंने कहा कि अक्षय, सुनील और उन्होंने सौहार्दपूर्ण तरीके से मुलाक़ात कर मामले को सुलझा लिया है।"
अक्षय कुमार-परेश रावल के बीच कैसे हुई सुलह?
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच सुलह की शुरुआत 30 मई को परेश रावल के बर्थडे पर तब हुई, जब अक्की ने उन्हें फोन किया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "पहले ही परेश रावल का दिल उस वक्त पिघल गया था, जब 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक पत्रकार ने उन्हें 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के लिए बेवकूफ बताया था और अक्षय ने उनका बचाव किया था। इसके बाद अक्षय ने परेश के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि फ़िल्में आती-जाती रहेंगी, लेकिन लंबे समय से चली आ रही उनकी दोस्ती वक्त की कसौटी पर खरी उतरनी चाहिए। इसके बाद दोनों ने सुनील शेट्टी से मुलाक़ात की।" प्रियदर्शन ने उन दावों को सिरे से खारिज किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान ने परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच पैचअप कराने में अहम् भूमिका निभाई।
क्या है अक्षय कुमार-परेश रावल का 'हेरा फेरी 3' विवाद
अक्षय कुमार 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म के ऐलान के बाद अचानक से परेश रावल ने इससे किनारा कर लिया। जवाब में अक्षय ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा। परेश रावल ने 15 फीसदी सालाना ब्याज दर के साथ साइनिंग अमाउंट लौटा दिया। बात कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गई थी। लेकिन अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। जल्दी ही राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबू भैया (परेश रावल) की तकड़ी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी।