अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर केसरी चैप्टर 2 अब ओटीटी पर! दर्शकों के रिव्यूज़ और सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा। सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी केसरी का जलवा।
Kesari Chapter 2 on OTT: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की केसरी चैप्टर 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है। इस मूवी के बारे में दर्शकों ने अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की है। कोर्ट रूम ड्रामा ने थिएटर पर जमकर तारीफें बटोरी हैं। वहीं जो लोग सिनेमाघरों जाकर ये फिल्म नहीं देख पाए, वो अब ओटीटी पर ये मूवी देख सकते हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म को मिली थी तारीफें
अक्षय कुमार की इस साल तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 2025 की शुरुआत स्काई फोर्स से की थी, इसके बाद केसरी चैप्टर 2 में वे एक बार फिर देशभक्ति फिल्म में तारीफें बटोरते हुए दिखाई दिए। फिलहाल वे अपनी हालिया रिलीज हाउसफुल 5 से दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, रिलीज के आठवे दिन खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई की है।
ओटीटी पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2अक्षय की ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2 अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग करने के लिए उपलब्ध करा दी गई है। ये फिल्म पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो कई लोगों ने इसे अक्षय के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया था। अब जब केसरी चैप्टर 2 ओटीटी पर है, तो नए दर्शकों ने अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। #KesariChapter2 - worth watching@AkshayKumar brilliant performance , @ActorMadhavan solid performance , @ananyapandayy did a good performance#KesariChapter2onjiohotstar #AkshayKumar #Madhavan #AnanyaPandey @DharmaMovies @JioHotstar pic.twitter.com/FMiGzI121A
एक क्रिटिक्स ने केसरी 2 का डिटेल रिव्यू करते हुए लिखा
अक्षय कुमार और आर माधवन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, "- जलियांवाला बाग की घटना पर बेस्ड पावरफुल कोर्ट रूम ड्रामा..अक्षयकुमार ने पहले दर्जे का अभिनय किया।माधवन भी कम नहीं थे। इसमें बैकग्राउंड को हुबहू बनाया गया था। ओपनिंग एचआर सेटअप बिना किसी इमोशन से अटैच्ड मेलोड्रामैटिक था.. - लेकिन दूसरे हाफ का कोर्ट रूम ड्रामा शानदार डायलॉग के साथ एंटरटेनिंग है। अक्षय कुमार लास्ट 20 मिनट ने परफॉरमेंस में आग लगा दी। यह शानदार सीन था.. । रेटिंग: 3.75/5।"
एक अन्य ट्विटर रिव्यू में लिखा है, "मैंने अभी केसरी चैप्टर 2 देखा, और यह एक अद्भुत फिल्म है। हर किसी को इसे देखना चाहिए! अक्षय कुमार की एक्टिंग शानदार है, खासकर क्लाइमेक्स में।
एक नेटीजन्स ने ट्विटर पर लिखा- केसरी 2 के क्लाइमेक्स पर रोंगटे खड़े हो गए....
केसरी 2 को ऑनलाइन कब और कहां देखें
‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग’ 13 जून को JioHotsar पर रिलीज़ हो गई है। यह फ़िल्म अब आपके घर बैठे स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।