- Home
- Entertainment
- Bollywood
- घर को हंसी-ठहाकों से भर देंगी असरानी की ये 7 फिल्में, कितनी देखी हैं आपने?
घर को हंसी-ठहाकों से भर देंगी असरानी की ये 7 फिल्में, कितनी देखी हैं आपने?
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया। उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लोग दिवाने थे। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी 7 कॉमेडी फिल्मों के बारे में, जो आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगी।

नमक हराम
साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और रेखा की फिल्म 'नमक हराम' में असरानी अहम रोल में दिखाई दिए थे। उनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आई थी।
शोले
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' में असरानी जेलर के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म से उनके डायलॉग 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' ने सबके दिलों को छू लिया था। इस फिल्म में उनके साथ-साथ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी लीड रोल में दिखाई दिए थे।
चुपके चुपके
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'चुपके चुपके' में असरानी ने प्रशांत कुमार श्रीवास्तव का रोल किया था। इस फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग के लोग दीवाने हो गए थे।
हेरा फेरी
फिल्म 'हेरा फेरी' साल 2000 में आई थी। इस फिल्म में असरानी ने बैंक मैनेजर के रोल में दिखाई दिए थे। उनकी कॉमेडी ने इस फिल्म में चार चांद लगा दिए थे।
भूल भुलैया
साल 2007 में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' में असरानी ने कर्मचारी मुरारी का किरदार निभाया था। उन्होंने कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था।
धमाल
साल 2007 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'धमाल' में असरानी को दर्शकों को खूब हंसाया था। इस फिल्म में असरानी के साथ-साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, जावेद जाफरी जैसे कलाकार नजर आए थे।
खट्टा मीठा
फिल्म 'खट्टा मीठा' साल 2010 में रिलीज हुई थी। इसमें असरानी ने करोड़ीमल की भूमिका निभाई थी। असरानी के साथ-साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार, तृषा कृष्णन और राजपाल यादव भी थे।