आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और दर्शक फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं। इस मूवी के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर हैं।
डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर की फिल्म थामा मंगलवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। फिल्म को देखने दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में टूट पड़ रही है। फिल्म देखने के बाद फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर का कहना है कि फिल्म काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग है। लोग आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं। आइए, जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों ने कैसे रिएक्ट किया।
फिल्म थामा देख लोगों ने किया रिएक्ट
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा को लेकर लोग सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। विवेक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा- मुझे फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई। सरप्राइज गेस्ट अपीयरेंस के लिए तैयार रहे। #Thamma with #AyushmannKhurrana #RashmikaMandanna #NawazuddinSiddiqui. अभिषेक माहापात्रा नाम के यूजर ने लिखा- थामा मोस्ट एगेजिंग स्क्रीनप्ले। सबसे शानदार पार्ट कैमियो रहा। निराशाजनक बात ये कि नवाज का प्रभाव बहुत कम था, लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में उनका और ज्यादा इस्तेमाल होगा। @amarkaushik @MaddockFilms ने फ्रैंचाइजी बहुत अच्छी बनाई है। देवेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा- थामा एक मजेदार और डरावना सफर है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अपनी केमिस्ट्री और बुद्धि से कमाल करते हैं। कुछ टोनल दिक्कतें हैं, लेकिन कुल मिलाकर मैडॉक की एक दमदार फिल्म। कल्याणी दुबे नाम की यूजर ने लिखा- #थामा - एक अच्छा इमोशनल ड्रामा, जिसका पहला भाग धीमा और दूसरा भाग काफी बेहतर है। कहानी ताजा और कई बार अप्रत्याशित है, लेकिन इसकी गति और भी सधी हो सकती थी।
ये भी पढ़ें... Thamma Review: आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी ने जीता लोगों का दिल, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
थामा देखकर क्या बोले दर्शक
प्रोड्यूसर दिनेश विजान और अमर कौशिक की फिल्म थामा देखकर रेशम नाम की यूजर ने लिखा- रश्मिका, रश्मिका और सिर्फ रश्मिका! उनका परफॉर्मेंस लाजवाब है। इंटरवल ब्लॉक कमाल का है! #आयुष्मानखुराना बेहतरीन हैं। #परेशरावल अपने रंग खूब जमे हैं। सोनू गजभैया नाम के यूजर ने लिखा- दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने धमाल मचा दिया है। लोकेश चड्ढा नाम के यूजर ने लिखा- एक शब्द में कहूं तो कमाल! शानदार निर्देशन, आकर्षक पटकथा और बेहद मनोरंजक गाने #आयुष्मान खुराना अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में हैं, जबकि #रश्मिका मंदाना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, उनका जलवा। एक ब्लॉकबस्टर,#थामा @MaddockFilms @ayushmannk @iamRashmika. इसी तरह अन्य मे भी कमेंट्स किए।
थामा के बारे में
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित फिल्म थामा मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है, इससे पहले स्त्री (2018), भेड़िया (2022), मुंज्या और स्त्री 2 (दोनों 2024) आई थीं। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अचानक पिशाच बन जाता है। फिर उसे रश्मिका मंदाना से प्यार हो जाता है, लेकिन उनके प्यार में जल्द ही चुनौतियां आने लगती हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं। दिनेश विजान और अमर कौशिक द्वारा निर्मित इस फिल्म को एक खूनी प्रेम कहानी बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें... Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: एक दिलजले आशिक के प्यार और जुनून की कहानी