- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Asrani Upcoming Movies: इन 10 मूवी में काम कर रहे थे असरानी, कोई हुई पूरी, कोई रह गई अधूरी
Asrani Upcoming Movies: इन 10 मूवी में काम कर रहे थे असरानी, कोई हुई पूरी, कोई रह गई अधूरी
गोवर्धन असरानी, बॉलीवुड का वो सितारा नाम जो 5 दशक से ज्यादा इंडस्ट्री में एक्टिव रहा और चुपचाप दुनिया को अलविदा कह गया। 84 साल की उम्र में भी उनके पास फिल्मों की कमी नहीं थी। जानिए असरानी की अपकमिंग फिल्मों के बारे में, जिनमें कुछ पूरी तो कुछ अधूरी…

1. सुपर धमाल डॉट कॉम
मंदीप सिंह चहल के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा में आर्य बब्बर, शयाली भगत, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे कलाकरों के साथ असरानी का अभी अहम् रोल है। फिल्म कंप्लीट हो चुकी है। लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : क्या करती हैं असरानी की पत्नी मंजू, जिन्होंने एक वजह से गुपचुप किया पति का अंतिम संस्कार
2.भूत बंगला
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, वामिका गब्बी, महक चहल, गोवर्धन असरानी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है और 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
3.वो आदमी बहुत कुछ जानता था
यह ड्रामा मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म एहसान हैदर के निर्देशन में बन रही है। फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इस फिल्म में गोवर्धन असरानी, रंजीत बेदी, राजीव खंडेलवाल, शत्रुघ्न सिन्हा और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकरों ने अहम् रोल निभाए हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : Asrani की मौत की वजह, अचानक ऐसा क्या हुआ कि इतने 'फिट' एक्टर की चली गई जान?
4.फिर से बंपर ड्रा
राशिद कबीर खान और मनप्रीत सिंह इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में रायो एस. बखिरता, अर्चना गौतम, अन्नू कपूर, राजपाल नौरंग यादव और गोवर्धन असरानी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की शूटिंग जारी है। अब देखना यह है कि इस अधूरी फिल्म के कंप्लीट होने के बाद इसमें असरानी दिखाई देते हैं या नहीं।
5.परेशानपुर
दिलीप केशव मुखरैया इस कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म कंप्लीट हो चुकी है। लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट नहीं आई है। इस फिल्म में उर्मिला महंता, अमीत डावर, शक्ति कपूर, असरानी, शक्ति मोहन और मनोज जोशी जैसे कलाकारों ने काम मिया है।
6.खिलाड़ी ऑफ़ हेल्स
IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, अक्षय खन्ना, मोहनलाल, काजोल, मोना सिंह और सैफ अली खान जैसे कलाकरों के साथ असरानी की भी अहम् भूमिका होगी। फिल्म अभी प्रोडक्शन स्टेज में है।
7.हेरा फेरी 3
प्रियदर्शन इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी बड़े पर्दे पर हेरा फेरी करती दिखेगी। फिल्म मे जॉनी लीवर और असरानी जैसे कलाकारों को भी कास्ट किया गया है। लेकिन असरानी के निधन से अब इस फिल्म में मेकर्स को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा।
8.हैवान
प्रियदर्शन के निर्देशन में यह एक्शन फिल्म बन रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, सैफ अली खान, मोहनलाल, सैयामी खेर, श्रिया पिलगांवकर के साथ असरानी की भी अहम् भूमिका होगी। मौत से एक हफ्ते पहले ही असरानी ने अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म की शूटिंग की थी। यह मलयालम फिल्म 'ओप्पम' की रीमेक है, जो 2026 में रिलीज होगी।
9.दिल्लगी...ये दिल्लगी
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन पी. आकाश ने किया है। फिल्म में धर्मेन्द्र, साक्षी शिवानंद, रति अग्निहोत्री और असरानी जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की शूटिंग सालों पहले पूरी हो चुकी है, जिसमें कथिततौर पर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने आइटम नंबर भी किया है। हालांकि, यह फिल्म अभी तक रिलीज नही हो पाई है।
10.दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग
यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, वामिका गब्बी, जया बच्चन और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकारों के साथ असरानी भी काम कर रहे थे। लेकिन इसकी शूटिंग पूरी होने से पहले ही उनका निधन हो गया। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।