एक नाम की 2 मूवी, एक ने छापे नोट, दूसरी बुरी पिटीं, साउथ में बना रीमेक
Film Naseeb Made Two Time With Same Name: अमिताभ बच्चन की मल्टीस्टारर फिल्म नसीब को 44 साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि इसी नाम एक फिल्म और बनी थी, जिसमें गोविंदा लीड रोल में थे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमिताभ बच्चन की फिल्म नसीब की रिलीज को 44 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1981 में आई थी। इसके डायरेक्टर मनमोहन देसाई थे।
1981 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म नसीब एक मसाला फिल्म थी, जिसे कादर खान ने लिखा था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और रीना रॉय, अमजद खान, प्राण, किम, अमरीश पुरी लीड रोल में थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नसीब वो पहली फिल्म थी, जिसका ट्रेलर दूरदर्शन पर दिखाया गया था। कहा जाता है कि इसी दौरान अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा एक साथ दोस्ताना, शान और नसीब की शूटिंग कर रहे थे।
अमिताभ बच्चन की फिल्म नसीब को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इसने बॉक्स ऑफिस 14.5 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म 1981 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
फिल्म नसीब ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस हिला दिया था। फिल्म हिट होते ही इसके तमिल में संदिप्पु (1983) और तेलुगु में त्रिमुर्तुलु (1987) के नाम से रीमेक बनाए गए।
नसीब नाम से 1998 में एक फिल्म और बनाई। इस फिल्म में गोविंदा, ममता कुलकर्णी और राहुल रॉय, कादर खान, सईद जाफरी, अजीत वाच्छानी लीड रोल में थे।
गोविंदा की फिल्म नसीब को उनके भाई कीर्ति कुमार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में गोविंदा के काम की खूब तारीफ हुई थी। उन्होंने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई थी।
गोविंदा की फिल्म नसीब डिजास्टर रही थी। फिल्म को 2.7 करोड़ के बजट में बनाया था। इसमें बॉक्स ऑफिस पर 2.54 करोड़ का कलेक्शन किया था।