Emraan Hashmi ने दिखाई Army की ताकत ! Ground Zero ने कमाए इतने CR
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड ज़ीरो' बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ, क्या ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाएगी? शुरुआती आंकड़े निराशाजनक, क्या वीकेंड पर फिल्म कुछ कमाल दिखा पाएगी?
- FB
- TW
- Linkdin
)
Ground Zero box office collection day 1: इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो ( Ground Zero ) 25 अप्रैल को थिएटर में रिलीज हो गई है। इस मूवी के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। मर्डर एक्टर की ये फिल्म अपनी सुपर फ्लॉप मूवी सेल्फी के कलेक्शन के आसपास भी नहीं पहुंच पाई है।
इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो ( Ground Zero ) 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ग्राउंड जीरो फिल्म के कलेक्शन के एकमद शुरुआती आंकड़े सैकल्निक ने शेयर किए हैं।
इमरान हाशिमी की डिजास्टर सेल्फी के ओपनिंग डे कलेक्शन के आसपास भी ग्राउंड जीरो नहीं पहुंच पाई है। इस एक्शन ड्रामा को मिक्स्ड रिव्यू मिला था। वहीं इसकी सुस्त शुरुआत हुई है।
रिलीज़ से पहले फ़िल्म की चर्चा कम थी, और प्रतिकूल समीक्षाओं के कारण बहुत कम ओपनिंग हुई। पहले दिन के अनुमान सामने आ चुके हैं, और कथित तौर पर, इसने इमरान की पिछली बॉक्स ऑफ़िस आपदा, सेल्फी से भी कम ओपनिंग की है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राउंड जीरो ने अपने ओपनिंग पर 1 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ग्राउंड जीरो ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सुबह के शो में फिल्म की 4.71% ऑक्यूपेंसी रही। दोपहर के शो में फिल्म की 8.25% ऑक्यूपेंसी रही और शाम के शो में फिल्म की 7.49% ऑक्यूपेंसी रही।
ट्रेंड के हिसाब से, फिल्म वीकेंड पर 5-6 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। इससे पहले अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशिमी की सेल्फी ने ओपनिंग डे पर 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।