- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कर्ज लिया-रिजेक्टेड कहानी पर बनाई फिल्म, चंद्र बरोट की इकलौती हिट डॉन से जुड़ी 7 अनसुनी बातें
कर्ज लिया-रिजेक्टेड कहानी पर बनाई फिल्म, चंद्र बरोट की इकलौती हिट डॉन से जुड़ी 7 अनसुनी बातें
Director Chandra Barot Film Don Facts: 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट का रविवार को निधन हो गया। वे 86 साल के थे। डॉन उनकी एकमात्र ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। आइए, जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

डायरेक्टर चंद्र बरोट ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं बनाई थीं। उन्होंने जो भी फिल्में बनाई, उनमें सिर्फ एक मूवी डॉन ही हिट रही। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं।
चंद्र बरोट के डायरेक्शन में बनी फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया। पहले वाले की मौत के बाद दूसरे वाले की एंट्री दिखाई थी। बता दें कि बिग बी की ये तीसरी ऐसी फिल्म थी, जिसमें वे डबल रोल में नजर आए थे।
फिल्म डॉन की कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। बताया जाता है कि जोड़ी महंगी फिल्म लिखने के लिए तैयार नहीं। फिर उन्होंने बताया कि उनके पास एक कहानी है, जो कोई खरीदने को तैयार नहीं है। प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी ने जब कहानी सुनी तो उन्हें पसंद और उन्होंने फिल्म बनाने की सोची।
फिल्म डॉन में एक गाना खईके पान बनारस वाला..। वैसे तो ये गाना देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए लिखा गया था, लेकिन उन्हें ये पसंद नहीं आया और फिल्म से हटा दिया। बाद में मनोज कुमार के कहने पर चंद्र बरोट ने डॉन में ये गाना यूज किया। बात दें कि चंद्र, मनोज को अपना गुरु मानते थे।
प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी ने फिल्म डॉन बनाने ने लिए 12 लाख का कर्ज लिया था। फिल्म को 70 लाख के बजट में तैयार किया था। ज्यादातर ने कहा था कि फिल्म फ्लॉप रहेगी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरा गेम पलट दिया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने 7 करोड़ का धांसू बिजनेस किया था।
बता दें कि फिल्म डॉन की कहानी एक्टर प्राण की वजह से आनन-फानन में बदली गई थी। दरअसल, शूटिंग के दौरान प्राण के पैर में चोट लग गई थी और वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे। मेकर्स ने कहानी में चेंज किया और उन्हें लगड़ा दिखाया। बता दें कि प्राण पूरी फिल्म में लकड़ी के सहारे चलते नजर आए हैं।
बता दें कि फिल्म डॉन की शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी का निधन गया था। कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जो उन्होंने प्रोड्यूसर की पत्नी को दिया था।
कम ही लोग जानते हैं फिल्म डॉन के लिए सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन को नहीं बल्कि प्राण को मिली थी। डॉन के लिए बिग बी को 2.50 लाख रुपए तो प्राण को 5 लाख रुपए फीस मिली थी।