- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Chandra Barot की इकलौती ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसके बन चुके 7 रीमेक और सभी हिट रहे
Chandra Barot की इकलौती ब्लॉकबस्टर मूवी, जिसके बन चुके 7 रीमेक और सभी हिट रहे
दिग्गज डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 की उम्र में निधन हो गया है। वे अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन' के लिए मशहूर थे। यह बतौर डायरेक्टर उनकी इकलौती ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म है। इसके अब तक तकरीबन 7 रीमेक बनाए जा चुके हैं। जानिए डॉन और इसके रीमेक्स के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

कब रिलीज हुई थी अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन'?
अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन' 12 मई 1978 को रिलीज हुई थी। चंद्र बरोट निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ के अलावा हेलन, जीनत अमान, प्राण और ओम शिवपुरी जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। अब जानिए इस फिल्म के सभी रीमेक के बारे में...
'डॉन' की पहली रीमेक किस नाम से और कब बनी?
1979 में 'डॉन' का पहला रीमेक तेलुगु में बनाया गया था। फिल्म का टाइटल था 'युगांधर'। फिल्म में एनटीआर का लीड रोल था और जयसुधा और जया मालिनी जैसे कलाकार भी इसमें अहम् किरदार में दिखे थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
रजनीकांत के साथ बनी 'डॉन' की तमिल रीमेक
'डॉन' की तमिल रीमेक में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था। 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म का टाइटल 'बिल्ला' था। बताया जाता है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और रजनीकांत तमिल सिनेमा के टॉप स्टार बन गए।
'डॉन' की मलयालम रीमेक में मोहनलाल का था लीड रोल
मलयालम में 'डॉन' की रीमेक 'शोबराज' नाम से बनाई गई। यह फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी। मोहनलाल के साथ माधवी की भी फिल्म में अहम् भूमिका थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
'डॉन' की रीमेक पाकिस्तान में भी बनी
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी फिल्म 'कोबरा' अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन' की रीमेक थी। 1991 में रिलीज हुई पंजाबी भाषा की इस फिल्म में सुलतान राही और नादिरा का अहम् रोल था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।
बॉलीवुड में बनी 'डॉन' की रीमेक
1978 में रिलीज हुई 'डॉन' बॉलीवुड में इसी नाम से दोबारा 2006 बनाई गई। फरहान अख्तर ने फिल्म का निर्देशन किया और शाहरुख़ खान अमिताभ बच्चन वाले रूल में नज़र आए। खास बात यह है कि यह फिल्म ओरिजिनल से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी।
अजीत कुमार ने भी की 'डॉन' की तमिल रीमेक
अजीत कुमार ने 2007 में 'बिल्ला' नाम से तमिल फिल्म की। यह 1980 में इसी नाम से रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर फिल्म की रीमेक थी। जबकि रजनीकांत स्टारर 'बिल्ला' 'डॉन' की रीमेक थी।
तेलुगु भाषा में भी दोबारा बनाई गई 'डॉन' की रीमेक
अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन' की रीमेक 2009 में एक बार फिर तेलुगु भाषा में बनी। फिल्म का टाइटल था 'बिल्ला'। प्रभास ने फिल्म में लीड रोल निभाया था और उनके साथ अनुष्का शेट्टी और नमिता जैसे कलाकार भी दिखे थे।
'डॉन' के रीमेक के सीक्वल और प्रीक्वल भी बने
2006 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान स्टारर 'डॉन' की सीक्वल 2011 में 'डॉन 2' नाम से आई और सुपरहिट रही। इसी तरह 2012 में अजीत स्टारर 'बिल्ला 2' आई, जो उनकी फिल्म 'बिल्ला' की प्रीक्वल थी। यह फिल्म भी हिट रही थी। शाहरुख़ खान स्टारर 'डॉन' का तीसरा पार्ट 'डॉन 3' नाम से आ रहा है, जिसमें रणवीर सिंह ने उन्हें रिप्लेस किया है।