सार

2025 Box Office Record: 2025 के पहले तीन महीनों में अलग-अलग भाषाओं की 436 फिल्में रिलीज हुईं, जानिए, किस इंडस्ट्री ने कितना कमाया।

Box Office Business 2025. 2025 के तीन महीने गुजर गए हैं। बात देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री की करें इन 3 महीनों में एक फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर कोई भी इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। बता दें कि बॉलीवुड से लेकर साउथ सहित अन्य भाषाओं की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन ज्यादातर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को नहीं मिला। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो इन तीन महीनों में सभी इंडस्ट्री की कुल 436 फिल्में रिलीज हुई। इन फिल्मों से नेट 2112.06 करोड़ का बिजनेस हुआ। आइए, जानते हैं किस फिल्म इंडस्ट्री का जलवा देखने को मिला...

2025 के 3 महीनों में रिलीज हुई 436 फिल्में

इस साल यानी 2025 में सभी फिल्म इंडस्ट्री यानी हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, इंग्लिश सहित अन्य की कुल 436 फिल्में रिलीज हुई। इसमें भी सबसे ज्यादा तमिल फिल्म इंडस्ट्री की 75 फिल्में रिलीज हुई। वहीं, कन्नड़ की 72 और तेलुगु भाषा की 71 फिल्में रिलीज हुई। बॉलीवुड की बीते तीन महीनों में 51 फिल्में रिलीज हुई। मराठी फिल्म इंडस्ट्री की 22 मूवी अभी तक रिलीज हुई।

बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस करने में बॉलीवुड टॉप पर

2025 के तीन महीनों में बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री ने जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। पिछले 3 महीनों में बॉलीवुड से 51 फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, इसमें सिर्फ विक्की कौशल की फिल्म छावा ही कमाल कर पाई बाकी सारी फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फुस्स निकली। रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदी सिनेमा ने 3 महीनों में ओवरऑल नेट 923.09 करोड़ का कारोबार किया।

अन्य फिल्म इंडस्ट्री का बॉक्स ऑफिस पर हाल

अन्य फिल्म इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस हाल की बात करें तो कन्नड़ भाषा की 72 फिल्में पिछले 3 महीनों में रिलीज हुई। इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर नेट 19.2 करोड़ की कमाई हुई। वहीं, मलयामल भाषा की कुल 61 फिल्में रिलीज हुई, जिससे 183.93 करोड़ का बिजनेस हुआ। तमिल भाषा की 75 फिल्में रिलीज हुई और इनसे 326.95 करोड़ का कलेक्शन हुआ। इसी तरह तेलुगु भाषा की 71 फिल्में रिलीज हुई और इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 573.93 करोड़ रहा। मराठी में कुल 22 फिल्में रिलीज हुई, जिससे 9.13 करोड़ की कमाई हुई। इंग्लिश की 35 मूवीज आई और इनसे 44.35 करोड़ का कलेक्शन हुआ।