'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना अलीबाग में निजी जीवन जी रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर में शांति और पॉजिटिविटी के लिए वास्तु शांति हवन कराया। यह जानकारी उनके पुजारी ने साझा की है।

'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बीच अक्षय खन्ना मीडिया की चकाचौंध से दूर अलीबाग स्थित अपने बंगले पर शांत और प्राइवेट लाइफ का आनंद ले रहे हैं। जहां फैंस और फिल्म इंडस्ट्री रहमान डकैत के उनके दमदार किरदार, खासकर वायरल सॉन्ग फा9ला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं अपने शांत स्वभाव और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए जाने जाने वाले अक्षय ने हाल ही में अपने अलीबाग बंगले में वास्तु शांति हवन कराया, जिसका उद्देश्य घर में शांति और पॉजिटिविटी लाना है।

अक्षय खन्ना के पुजारी का खुलासा

अक्षय खन्ना के घर हुए इस अनुष्ठान की जानकारी पुजारी शिवम म्हात्रे ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे अभिनेता अक्षय खन्ना के घर पर पारंपरिक और भक्तिमय पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका शांत स्वभाव, सादगी और पॉजिटिव एनर्जी ने इस अनुभव को वास्तव में खास बना दिया। एक्टिंग में अक्षय 'क्लास' की परिभाषा हैं। फिल्म 'छावा' में अपनी दमदार और प्रभावशाली एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद उन्होंने 'धुरंधर' में उन्होंने जबरदस्त काम किया। 'दृश्यम 2' में संयमित, लेकिन प्रभावशाली अभिनय किया और 'सेक्शन 375' में रियललिस्टिक एक्टिंग की। सोच-समझकर चुनी गई भूमिकाओं और सार्थक फिल्मों के साथ अक्षय दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए हैं।'

View post on Instagram

ये भी पढ़ें…

28 साल पहले कितने में बनी थी सनी देओल की बॉर्डर, बॉक्स ऑफिस पर कितनी रही थी कमाई?

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड

अक्षय खन्ना वर्कफ्रंट

अक्षय खन्ना की इस वीडियो को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। रहमान डकैत के रोल ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई है। हर तरफ उनकी ही बातें हो रही हैं। 'धुरंधर' की अपार सफलता के बाद, अक्षय खन्ना की अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो फिल्म 'महाकाली' में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है।