Bhool Chuk Maaf का इन 6 फिल्मों से होगा क्लैश, BO पर मचेगा घमासान
23 मई को बॉक्स ऑफिस पर 7 फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'भूल चूक माफ', 'कंपकंपी' और 'केसरी वीर' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
Image Credit : Social Media
भूल चूक माफ
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद अब यह 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
27
Image Credit : Social Media
कंपकंपी
श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंपकंपी' भी 23 मई को रिलीज होने वाली है।
37
Image Credit : Social Media
केसरी वीर
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म 'केसरी वीर' 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
47
Image Credit : Social Media
टोमची
फिल्म 'टोमची' 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी 6 बच्चों की पर बेस्ड है।
57
Image Credit : Social Media
पुणे हाईवे
अमित साध की फिल्म 'पुणे हाईवे' पहले 16 मई को आने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज टल गई और अब ये 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।
67
Image Credit : Social Media
लव करूं या शादी
फिल्म 'लव करूं या शादी' 23 मई 2025 को रिलीज होने वाली है।
77
Image Credit : Social Media
अगर मगर किंतु परंतु
फिल्म 'अगर मगर किंतु परंतु' भी 23 मई 2025 को रिलीज होगी।