नितेश तिवारी की रामायण फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और हंस ज़िमर की एक कूल सेल्फी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैंस और सेलेब्स दोनों ने इस 'लीजेंडरी' जोड़ी की जमकर तारीफ की है।
AR Rahman Hans Zimme Viralr Selfie : बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही रामायाण का हाल ही में फर्स्ट लुक रिवील किया गय़ा। जिसके जीएफएक्स हॉलीवुड मूवी से बेहतर बताए जा रहे हैं। इस मूवी को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। इस बीच इस मूवी के महान म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और हंस जिमर की सेल्फी सामने आई है।
रामायण का फर्स्ट लुक हुआ रिवील
नितेश तिवारी की रामायण का पहला लुक सामने आने के बाद लोगों की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। इसके व्हीएफएक्स के साथ जो बैक ग्राउंड म्यूजिक था, उसे सुनकर भी लोगों के कान खड़े हो गए। इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
अब रामायण में बैकग्राउंड म्यूजिक देने वाली जोड़ी की एक सेल्फी सामने आई है। एआर रहमान और हंस ज़िमर एकदम प्रसन्न मुद्रा में पोज देते दिखे हैं। ऑस्कर विनर म्यूजीशियन रहमान ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके बाद तो दर्शकों ने इस पोस्ट पर जोरदार कमेंट किए हैं।
AR Rahman और Hans Zimmer की सेल्फी
शुक्रवार को एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर हंस ज़िमर के साथ एक सेल्फी शेयर की, पोस्ट को कैप्शन दिया, “@hanszimmer के साथ #ramayanamovie।” इस फोटो ने तत्काल ही लोगों का ध्यान खींचा, इस पर मशहूर सेलेब्रिटी और इंटरनेट यूजर्स ने तेजी से रिएक्ट किया है। एक्टर लॉरेन गॉटलिब ने उन्हें "Prestigious" कहा, वहीं सिंगर अरमान मलिक ने दोनों को "लीजेंड" बताया है।
नेटीजन्स ने संगीतकारों को दिए ज़बरदस्त कमेंट्ट
यह तस्वीर अब सोशल मीडिया साइट पर तेजी से वायरल हो रही है। Reddit पर एक यूजर ने लिखा, "प्यारा । यह वाकई डैड-कोडेड सेल्फी है।" दूसरे ने कहा, "राम मिलाई जोड़ी।" अन्य लोगों ने भी कहा, "राम ने बना दी जोड़ी", "एक फ्रेम मोर टेलेंट" और "दो हंसों का जोड़ा।"