- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Ramayana बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म, बजट इतना कि बन जाएं RRR जैसी 3 फ़िल्में
Ramayana बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म, बजट इतना कि बन जाएं RRR जैसी 3 फ़िल्में
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' अब भारत की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि अब तक जितनी रकम का दावा रिपोर्ट्स में किया जा रहा था, फिल्म का असली बजट उससे भी लगभग दोगुना है। जानिए फिल्म के दोनों पार्ट्स का बजट कितने-कितने CR होगा?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रामायण के पांच प्रमुख किरदार का खुलासा
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को दर्शकों के सामने आई। इसमें यह 5 मुख्य किरदारों का खुलासा भी कर दिया गया है। रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण और यश रावण के रोल में दिखाई देंगे।
झूठा है 'रामायण' के 835 करोड़ बजट का दावा
नमित मल्होत्रा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और इसे दो पार्ट में आगे आने वाले दो सालों रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट दिवाली 2026 पर तो दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज होगा। अब तक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपए है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में यह दावा झूठा साबित हो रहा है।
तो फिर कितना है 'रामायण' का असली बजट?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खुद प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के करीबी सूत्रों ने 'रामायण' के असली बजट का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म के दोनों पार्ट्स को मिलाकर इसकी कुल लागत 1600 करोड़ रुपए पहुंच रही है। इसके चलते यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बन गई है। 1600 करोड़ इतनी बड़ी रकम है कि इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘RRR’ जैसी तीन फिल्में बन जाएंगी। RRR का निर्माण 550 करोड़ रुपए में हुआ था।
'रामायण' के दोनों पार्ट्स का बजट कितना-कितना?
इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "जहां 'रामायण पार्ट 1' का निर्माण 900 करोड़ रुपए में हो रहा है तो वहीं, 'रामायण पार्ट 2' पर 700 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। दूसरे भाग में बजट कम होने की वजह पहले पार्ट में फिल्म का ज्यादातर निर्माण पूरा हो जाना है। दूसरे पार्ट के लिए सबसे जरूरी सिर्फ एक्शन सीक्वेंस ही बचे हैं। पहले पार्ट के लिए बनाए गए सेट भी दूसरे पार्ट का हिस्सा भी रहेंगे।
रामायण की स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल?
'रामायण' की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर, सनी देओल, साई पल्लवी, यश और रवि दुबे के अलावा काजल अग्रवाल, अरुण गोविल, इंदिरा कृष्णन, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह, शीबा चड्ढा, विवेक ओबेरॉय, मोहित रैना, शोभना, कुणाल कपूर और सत्यम चतुर्वेदी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।