विराट कोहली के मैच के दौरान अनुष्का शर्मा स्टेडियम में झपकी लेती नज़र आईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्हें आराम करते देखा जा सकता है। नेटीज़न्स ने इसे भारतीय माँओं की थकान से जोड़ा।
anushka sharma viral video : मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। वे एक बार फिर अपने पति विराट कोहली को चीयर करती दिखीं। उन्हें वीआईपी स्टैंड में विराट के शॉट पर उछलते कूदते भी देखा गया। हालांकि, मैच के दौरान जब विराट धीमी बैटिंग करके एक-एक, दो-दो रन बटोर रहे थे तो उनकी पत्नी भी शायद बोर हो गईं थी। इस दौरान वे गहरी झपकी लेते हुए दिखाई दीं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनुष्का शर्मा का वीडियोट्विटर पर शेयर की गई एक क्लिप में अनुष्का शर्मा झपकी लेते दिख रही हैं। वहीं क्रीज पर विराट कोहली मौजूद है । एक्स पर शेयर की गई इस क्लिप में एक्ट्रेस गहरी नींद में नजर आ रही हैं । इसमें उनकी खूबसूरती साफ देखी जा सकती है। व्हाइट टी-शिफ्ट पहने अनुष्का को आँखें बंद किए, ठोड़ी पर हाथ रखे, आराम करते हुए दिखाई दे रही हैं।
Scroll to load tweet…
