सार
पहलगाम हमले पर अमिताभ बच्चन के 'T 5356' ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल, लोग उड़ा रहे मजाक और कर रहे सवाल। क्या है इस ट्वीट का मतलब?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से में है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसे देख लोग उनका मजाक उड़ाने लगे।
अमिताभ बच्चन इस वजह से हो रहे ट्रोल
दरअसल अमिताभ बच्चन ने हमले के कुछ समय बाद अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा, 'T 5356' इसके अलावा उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। ऐसे में कुछ लोग ने इसे उनकी खामोशी कहा। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उनकी पत्नी जया बच्चन के पॉलिटिकल करियर की वजह से उन्होंने इस पर रिएक्ट नहीं किया है। जहां एक फैन ने इस रिएक्ट करते हुए कहा, 'इसका क्या मतलब है? और संदर्भ क्या है?' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘खामोशी बहुत कुछ कहती है अमित जी।’
इसके साथ ही कुछ लोग बिग बी को ट्रोल करने लगे। लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले को नजरअंदाज कर दिया है। ऐसे में एक शख्स ने लिखा, ‘सर, आप फिल्म जगत के सबसे वरिष्ठ अभिनेता हैं, फिर भी पहलगाम आतंकवादी हमले पर आपकी ओर से निंदा का एक शब्द भी नहीं आया?’
अमिताभ के अलावा कई सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट
अमिताभ के अलावा कई सेलेब्स ने इस घटना की नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'आलिया भट्ट ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम से आई यह खबर दिल दहला देने वाली है। वहां मासूम लोगों की जान चली गई, वे टूरिस्ट, परिवार और आम लोग जो सिर्फ कश्मीर की खूबसूरती देखने और सुकून के कुछ पल बिताने आए थे। अब पीछे रह गया है सिर्फ गहरा दुख और एक असहनीय खालीपन।' अजय देवगन ने कहा, 'पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर मैं शॉक्ड हूं। यह घटना बेहद दर्दनाक और अन्यायपूर्ण है। पीड़ित और उनके परिवार पूरी तरह निर्दोष थे। मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।' वहीं अनुष्का शर्मा ने कहा कि इस आतंकी हमले को घिनौना करार देते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
क्या है पूरा मामला?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में एक आतंकवादी हमले में कम से कम 28 लोग से ज्यादा मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए। यह हमला बाईसरन घाटी में हुआ, जो पर्यटकों के लिए एक फेमस जगह है। हमलावरों ने पर्यटकों से नाम और धर्म पूछकर गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया। इस हमले में महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोग शामिल हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया और लगभग 100 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
इस हमले ने कश्मीर में हाल की स्थिरता और पर्यटन उद्योग को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। वहीं दूसरे देश के नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है। वहीं हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है।