हीरो ही नहीं इन 7 मूवी में विलेन के रोल में भी खूब जचें Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी सफर में कई नेगेटिव किरदार निभाए हैं। परवाना से लेकर सरकार तक, जानिए उनके 7 सबसे यादगार विलेन रोल।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
परवाना
साल 1971 में आई फिल्म परवाना में अमिताभ बच्चन पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने ऐसे शख्स की भूमिका निभाई थी, जो अपने प्यार के लिए कत्ल तक करने के लिए तैयार होता है।
फरार
साल 1975 में आई फिल्म फरार में अमिताभ बच्चन अपनी बहन की मौत का बदला लेने वाले शख्स का रोल निभाते हैं।
डॉन
साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन डबल रोल में दिखाई दिए थे। जिसमें एक वो अंडरवर्ल्ड डॉन के रोल में नजर आते हैं, वहीं दूसरे में वो डॉन के हमशक्ल विजय की भूमिका में दिखाई दिए थे।
आंखें
साल 2002 में आई फिल्म आंखें में अमिताभ बच्चन निगेटिव रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था।
कांटे
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म कांटे में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे अपराधी की भूमिका निभाई थी, जो बैंक लूट लेता है। इसमें उनका ग्रे किरदार था।
सरकार
सीरीज सरकार में अमिताभ बच्चन ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं, जो अंडरवर्ल्ड डॉन जैसा नेता होता है। यह साल 2005, 2008 और 2017 में आई थी।
एकलव्य
साल 2007 में आई फिल्म एकलव्य में अमिताभ बच्चन ग्रे रोल में नजर आए थे।