सार
Upcoming Films: आने वाले दिनों में अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के साथ कुछ और फिल्में भी रिलीज हो रही है। इनमें से कुछ सिनेमाघरों में तो कुछ ओटीटी पर देखने मिलेंगी।
Akshay Kumar Kesari Chapter 2: ये वीक खास होने वाला है। दरअसल, इस वीक कुछ खास और धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें पीरियड ड्रामा, रोमांटिक और एक्शन थ्रिलर फिल्में होगी। इन सबमें जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है, वो है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)। ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके साथ और आसपास भी कई फिल्में रिलीज हो रही है, आइए जानते हैं इनके बारे में...
18 अप्रैल को देखने मिलेंगी 3 फिल्में
18 अप्रैल को तीन फिल्में एक साथ रिलीज हो रही है। हालांकि, इनमें से 2 ओटीटी और एक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मोस्ट अवेडेट फिल्म अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 है। अक्षय फिल्म में लीड रोल में हैं, जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। यह सी शंकरन नायर की कहानी है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म द केस दैट शुक द एम्पायर नामक किताब से प्रेरित है। इसमें अनन्या पांडे और आर माधवन भी नजर आएंगे। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, 18 अप्रैल को फिल्म खौफ भी रिलीज हो रही है। ये हॉरर फिल्म है, जिसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है। ये फिल्म सूची नाम की एक लड़की की कहानी है, जो हॉस्टल में रहती है, जिसका अतीत अंधकारमय है। उसे अजीबोगरीब चीजों का अनुभव होता है और कमरे के अंदर और बाहर दोनों जगह उसे डर का सामना करना पड़ता है। वहीं, बाबिल खान की फिल्म लॉगआउट भी 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ये फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है।
तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2
तमन्ना भाटिया की फिल्म ओडेला 2 की रिलीज का भी फैन्स इंतजार रहे हैं। ये फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये एक आध्यात्मिक थ्रिलर मूवी हैं, जो ओडेला रेलवे स्टेशन का सीक्वल है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 28 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इसमें रहस्य, भक्ति और ड्रामा देखने मिलेगा। वहीं, 19 अप्रैल को कोरियन फिल्म हैवनली एवर आफ्टर रिलीज हो रही है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। हैवनली एवर आफ्टर एक ऐसी बूढ़ी औरत की कहानी है, जिसकी मुलाकात अपने जवान पति से स्वर्ग में होती है।
पोस्टपोन हुई संजय दत्त की भूतनी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त की फिल्म भूतनी जो 18 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, पोस्टपोन कर दी गई है। मेकर्स ने घोषणा की कि फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों में आएगी। उन्होंने एक प्रेस नोट जारी कर कहा-चूंकि फिल्म में वीएफएक्स का काम शामिल है और अभी काफी काम बाकी है। हम दर्शकों को परफेक्ट फिल्म दिखाना चाहते हैं, इसलिए फिल्म को पोस्टपोन किया गया है। सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी जोनर की है, लेकिन इसमें दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स देखने मिलेंगे। फिल्म में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह और आसिफ खान लीड रोल में हैं। जी स्टूडियोज, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म भूतनी का निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है। इसके को प्रोड्यूसर हुनर मुकुट और मान्यता दत्त हैं।