वो साल अमिताभ बच्चन का था BO पर कब्जा, देखते रह गए धर्मेंद्र-जीतेंद्र
Highest Grossing Films Of 1978: अमिताभ बच्चन की 1978 में आई फिल्म त्रिशूल की रिलीज को 47 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर इसी साल की10 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमिताभ बच्चन की फिल्म त्रिशूल की रिलीज को 47 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1978 में आई थी। इसी साल अमिताभ ने अपनी 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया था। आइए, जानते हैं 1978 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के बारे में…
1. 1978 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन की मूवी मुकद्दर का सिकंदर टॉप पर थी। 1 करोड़ में बनी फिल्म ने 16 करोड़ कमाए थे।
2. दूसरे नबंर पर अमिताभ बच्चन की फिल्म त्रिशूल थी। 8 लाख के बजट में बनी फिल्म ने 12 करोड़ कमाए थे।
3. 1978 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में तीसरे पर अमिताभ बच्चन की डॉन थी। फिल्म को 70 लाख में बनाया था और मूवी ने 7 करोड़ कमाए थे।
4. 1978 में सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर धर्मेंद्र की फिल्म आजाद थी। फिल्म का बजट 1.75 करोड़ था और कमाई 6.83 करोड़ थी।
5. विनोद खन्ना-नूतन की फिल्म मैं तुलसी तेरे आंगन की 1978 में सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर थी। फिल्म को 1.20 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 5.5 करोड़ कमाए थे।
6. जीतेंद्र-संजीव कुमार की फिल्म स्वर्ग नरक छठी सबसे कमाऊ फिल्म थी। 1978 में इस फिल्म को 1.2 करोड़ में बनाया था और फिल्म ने 5 करोड़ कमाए थे।
7. अमिताभ बच्चन की फिल्म कस्मे वादे लिस्ट में 7वें नंबर पर है। 1978 में आई इस फिल्म को 1.4 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 4.8 करोड़ का कलेक्शन किया था
8. अमिताभ बच्चन की फिल्म गंगा की सौगंध लिस्ट में 8वें नंबर पर है। इस फिल्म को 1.6 करोड़ बजट में बनाया गया था और इसने 4.6 करोड़ का कारोबार किया था।
9. 1978 में आई फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम भी सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। 1.1 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 4.4 करोड़ का बिजनेस किया था।
10. धर्मेंद्र की फिल्म फंदेबाज इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है। 1.4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 4.2 करोड़ का बिजनेस किया था।