Housefull 5 Trailer: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर कॉमेडी-एंटरटेनमेंट से भरा पड़ा है। बता दें कि डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।

Akshay Kumar Housefull 5 Trailer Out: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) का ट्रेलर सामने आ गया है। करीब 4 मिनट का ये ट्रेलर कॉमेडी के साथ एंटरटेनमेंट से भरा पड़ा है। ट्रेलर में कॉमिक टाइमिंग, रंगीन लोकेशंस और फुल ऑन मसाला भर-भरकर देखने मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें जबरदस्त सस्पेंस भी देखने मिल रहा है यानी मर्डर मिस्ट्री भी है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिज, चित्रागंदा सिंह, रंजीत, जॉनी लीवर, फरदीन खान जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। बता दें कि डायरेक्टर तरुण मनसुखानी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

क्या है हाउसफुल 5 के ट्रेलर में

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 के ट्रेलर में ढेर मसाला देखने को मिल रहा है। इसी बीच इसमें एक मर्डर भी दिखाया गया है, जिसकी वजह से सब फंस जाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया कि 69 बिलियन पॉन्ड के मालिक रंजीत डोबरियाल ने अपने 100वें बर्थडे पर शानदार क्रूज पर एक लैविश पार्टी देते हैं। इस पार्टी में वो अपनी विल सुनाने वाले हैं। उनके सारे बच्चे इस पार्टी में पहुंचते हैं, लेकिन विल सुनाने से पहले ही रंजीत का मर्डर हो जाता है। यहीं से शुरू होता है कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री का जोरदार तड़का। इसमें तीन जॉली है, जो रंजीत की जायजाद पर अपना हक जमाते है, लेकिन मर्डर के बाद क्रूज पर पुलिस आती है और सस्पेक्ट को जेल में डाल देती है। कौन है रंजीत की जायजाद का असली वारिस, कौन है कातिल, ये जानने के लिए आपको 6 जून तक का इंतजार करना होगा।

हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5वीं सीरीज

आपको बता दें कि हाउसफुल 5, हाउसफुल सीरीज की पांचवीं सीरीज है। पहली फिल्म हाउसफुल 2010 में आई थी। दूसरी हाउसफुल 2, 2012 में रिलीज हुई। इन दिनों फिल्मों को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। 2016 में हाउसफुल 3 और 2019 में हाउसफुल 4 रिलीज हुई थी। चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। हाउसफुल सीरीज की फिल्मों को फैंस हमेशा इंतजार करते हैं। अब हाउसफुल 5 को लेकर फैन्स का एक्साइमेंट काफी बढ़ गया है। इस फिल्म के बजट 375 करोड़ है।