सार

Raid 2 Review In Hindi: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। काफी समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, थोड़ा हटकर है और जिसकी कहानी पसंद की जा रही है।

Ajay Devgn Raid 2 Review In Hindi: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म को खासा पसंद किया गया। खबरों की मानें तो काफी समय बाद कोई अच्छी कहानी और स्क्रीनप्ले देखने को मिल रहा है। फिल्म में अजय देवगन ने अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस से सबको हिलाकर रख दिया। वहीं, विलेन के रोल में रितेश देशमुख ने जबरदस्त एक्टिंग की है। 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करेंगी। आइए, जानते हैं आखिर कैसी है अजय देवगन की फिल्म रेड 2...

कैसी है अजय देवगन की रेड 2 की कहानी

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 की कहानी शुरू होती है 1989 से। अमय पटनायक (अजय देवगन) की पोस्टिंग फिलहाल राजस्थान में है। अमय वहां रहने वाले एक महाराज के घर पर 74वीं रेड करने पहुंचता है। रेड के दौरान कई शानदार डायलॉग्स भी सुनने को मिलते हैं। अमय का एक डायलॉग है- राजा को पकड़ने के लिए हमेशा महल जाने की जरूरत नहीं है, सुरंग के बाहर खड़े रहो, भगोड़ा राजा अपने आप हाथ लग जाता है। पटनायक अपनी रेड पूरी तो करता है। इसी बीच एक दिमाग हिला देने वाला ट्विस्ट आता है। दरअसल, ईमानदार इनकम टैक्स अफसर अमय महाराज से 2 करोड़ की रिश्वत मांगता है। अब सबके दिमाग में एक सवाल उछल-कूद करता है कि क्या पटनायक बिक गया है? इन्हीं आरोपों के बीच किस तरह से वो अपनी 75वीं रेड पूरी करेगा? इस रेड के दौरान उसे किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, क्या उसे सफलता हाथ लगेगी, क्या उसके सिर से रिश्वतखौरी का दाग हटेगा.. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म और कलाकारों की एक्टिंग

अजय देवगन की रेड के बाद सभी को इसके सीक्वल रेड 2 का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। हालांकि, रेड के मुकाबले रेड 2 थोड़ी कमजोर रही। रेड 2 की बात करें तो फिल्म का फर्स्ट हाफ पूरी तरह से प्रेडिक्टेबल लगता है। लेकिन सेकंड हाफ और खासकर क्लाइमैक्स के आखिरी 30 मिनट बहुत ही शानदार और दमदार है। बात कलाकरों की एक्टिंग की करें तो अजय देवगन हमेशा की तरह बेहतरीन रहे हैं। उनकी अदाकारी पर कोई शक नहीं कर सकता है। वहीं, रितेश देशमुख ने अपना किरदार बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है। एक्शन की जगह अजय-रितेश के बीच डायलॉग्स और आंखों के इशारें ज्यादा देखने को मिले। फिल्म में वाणी कपूर के लिए करने के लिए कुछ खास नहीं है।

कैसा है रेड 2 का डायरेक्शन और म्यूजिक

रेड 2 के निर्देशक राज कुमार गुप्ता एक बार फिर अपना जादू दिखाते नजर आए हैं। फिल्म का डायरेक्शन काफी शानदार रहा। हालांकि, स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर नजर आया। बात फिल्म के म्यूजिक की करें तो ये ठीक है। फिल्म में तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिज का आइटम डांस है, जो दर्शकों को क्रेजी कर रहा है।