सार
Raid 2-The Bhootnii Day 1 Prediction: अजय देवगन की रेड 2 और संजय दत्त की फिल्म द भूतनी रिलीज हुई। फिल्म रिलीज के साथ दोनों फिल्में पहले दिन कितना कमाएंगी क्रिटिक्स ने अनुमान लगाया है।
Raid 2-The Bhootnii Day 1 Collection Prediction: गुरुवार का दिन खास है। बॉलीवुड के 2 सुपरस्टार्स यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। फिल्म की रिलीज के साथ ट्रेड एनालिस्ट्स ने दोनों ही फिल्म यानी रेड 2 (Raid 2) और द भूतनी (The Bhootnii) के पहले दिन के कलेक्शन का प्रिडिक्शन किया है। बताया जा रहा है कि अजय की रेड 2 तो धांसू कमाई करेंगी, लेकिन संजय की द भूतनी की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हो सकती हैं। आइए, जानते हैं रेड 2 और द भूतनी ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर पाएंगी।
अजय देवगन की रेड 2 करेगी धुरंधर कमाई
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज भी जबरदस्त है। इतना ही नहीं फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रेड 2 ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई रिलीज से पहले ही कर ली थी। रेड 2 का क्रेज और एडवांस बुकिंग को देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म पहले 13-14 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वैसे, आपको बता दें कि अजय की 2018 में आई फिल्म रेड ने पहले दिन 10.41 करोड़ का कलेक्शन किया था। रेड 2 इसी फिल्म का सीक्वल है।
अजय देवगन की रेड 2 की स्टारकास्ट
डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म में अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में है। फिल्म में सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे, जिन्हें रेड में देखा गया था। वैसे, आपको बता दें कि अजय की इस साल आई फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। उन्हें रेड 2 से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस वाणी अपने करियर में अभी तक कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई है।
कितना कमाएगी संजय दत्त की द भूतनी
संजय दत्त काफी समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे। उनकी फिल्म द भूतनी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म को लेकर ज्यादा बज देखने को नहीं मिला है। संजय की फिल्म द भूतनी एक हॉरर फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 से कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं। बताया जा रहा है कि द भूतनी की एडवांस बुकिंग खास नहीं रही, जिसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म 75 लाख के साथ ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ ही मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, आशिफ खान जैसे स्टार्स हैं। फिल्म में डर, रोमांस और कॉमेडी का मिक्चर देखने मिलेगा।