- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो 4 फिल्में जिसमें Ajay Devgn रहे एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर,जानें कितनी की कमाई
वो 4 फिल्में जिसमें Ajay Devgn रहे एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर,जानें कितनी की कमाई
अजय देवगन ने यू मी और हम से लेकर भोला तक, निर्देशन में अपनी अलग पहचान बनाई है। जानिए उनके निर्देशन के सफर, फिल्मों के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अजय देवगन ने साल 1991 में फूल और कांटे मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2008 में अजय ने डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग में भी कदम रखा। यूमी और और हम में ना केवल उन्होंने एक्टिंग बल्कि इसका डायरेक्शन और लेखन भी किया । उनकी कंपनी देवगन फिल्म्स ( ajay devgan ffilmsy ) ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया। इसके अलावा तीन और फिल्मों में वे एक्टिंग, डायरेक्शन के अलावा प्रोड्यूसर रहे हैं।
यू मी और हम 2008 में रिलीज हुई थी। ये अजय देवगन द्वारा सह-लिखित ( Co-written ) निर्देशित और प्रोड्यूस की गई थी। इसमें उनकी पत्नी काजोल का भी अहम रोल था।
यूमी और हम, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म थी। 25 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी ने 40.02 crore की कमाई की थी।
साल 2016 में देवगन फिल्म्स ने एक्शन थ्रिलर फिल्म शिवाय को प्रोड्यूस किया था। संदीप श्रीवास्तव ने इसकी कहानी लिखी थी। लीड एक्टर अजय देवगन ने इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली थी।
125 करोड़ में बनी शिवाय ने बॉक्स ऑफ़िस पर तकरीबन 148.91 करोड़ की कमाई की थी। इस मूवी ने स्पेशल इफेक्ट कैटेगिरी में 64वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।
साल 2022 में अजय देवगन ने रनवे 34 को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। देवगन फिल्म्स के बैनर तले ये मूवी कमलेश्वर मुखर्जी की 2017 की बंगाली फिल्म कॉकपिट से इंस्पायर थी।
रनवे 34 फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन,रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी लीड रोल में थे। 100 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस मूवी ने ₹53.77 करोड़ की कमाई की थी। इसे 24 जून 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए रिलीज़ किया गया था।
अजय देवगन द्वारा निर्देशित एक और फिल्म भोला 30 मार्च 2023 को रिलीज हुई थी। इसे देवगन फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज़ फिल्म्स और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया था।
2019 की तमिल फिल्म कैथी की रीमेक मूवी में अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा ने लीड रोल निभाए थे। ₹100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस करीब ₹111.64 करोड़ की कमाई की थी।