SRK की मूवी से रातोंरात क्यों निकाली गई थीं ऐश्वर्या राय, अब खुला राज!
ऐश्वर्या राय ने शाहरुख़ खान के साथ 'मोहब्बतें', 'जोश' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ खान की एक फिल्म ऐसी भी थी, जिससे ऐश्वर्या राय को एक दिन की शूटिंग के बाद ही रातोंरात निकाल दिया गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह फिल्म थी 'चलते-चलते', जिसका निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था और इसमें शाहरुख़ खान और रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था। कम ही लोग जानते होंगे कि इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन पहले दिन के शूट के बाद ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
अब एक बातचीत में डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अजीज मिर्ज़ा ने 'चलते-चलते' से ऐश्वर्या राय को निकाले जाने की वजह बताई है। रेडियो नशा से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमने उनके (ऐश्वर्या) साथ सिर्फ 'प्रेम नगरिया' गाने की शूटिंग की थी। सिर्फ एक दिन का शूट था।" हालांकि, इसके बाद ऐश्वर्या राय को रानी मुखर्जी से रिप्लेस कर दिया गया।
जब अजीज मिर्ज़ा से ऐश्वर्या को रिप्लेस किए जाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया। वे कहते हैं, "मैं नहीं जानता...वैसे भी यह ऐसा फील्ड है, जहां हम दुर्भाग्य से..." इसके बाद अजीज मिर्ज़ा ने पॉज लिया। जब उनसे जोर देकर पूछा गया तो उन्होंने एक बार फिर ऐश्वर्या राय के सलमान खान संग रिश्ते के बारे में इशारा किया। कथिततौर पर सलमान ने 'चलते-चलते' के सेट पर हंगामा किया था, जिसके बाद ऐश्वर्या को इससे निकाल दिया गया था।
अजीज मिर्ज़ा की माने तो ऐश्वर्या को फिल्म से निकालने का फैसला साझा रूप से लिया गया था। वे कहते हैं, "एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरे हाथ बंधे हुए थे। क्योंकि मैं अकेला प्रोड्यूसर नहीं था। यह 10-11 लोगों का सामूहिक फैसला था। ऐश्वर्या बहुत प्रोफेशनल हैं। लेकिन हम पूरे मामले से थोड़े दुखी थे।"
इसी बातचीत में अजीज मिर्ज़ा ने यह भी बताया कि 'चलते-चलते' में जूही चावला को कास्ट क्यों नहीं किया गया, जबकि वे फिल्म के प्रोड्यूसर्स में शामिल थीं तो वे बोले, "मुझे लगा कि लोग किसी अलग हीरोइन को देखना चाहते हैं। रानी (मुखर्जी) हमेशा की तरह अच्छी थीं।"
ऐश्वर्या राय की मानें तो 'चलते-चलते' से निकाले जाने के बाद वे हैरत और कन्फ्यूजन में तो थी थीं, उन्हें बुरा भी लगा था। उन्होंने सालों पहले सिमी ग्रेवाल के शो पर कहा था कि उन्हें शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म से बिना कुछ वजह बताए निकाल दिया गया था। बकौल ऐश्वर्या, "कई फ़िल्में थीं, जो मैं करने वाली थी। लेकिन अचानक वे नहीं हो पाईं...बिना किसी कारण...जो भी हो। मुझे कभी इसका जवाब नहीं मिला कि ऐसा क्यों हुआ?"
चलते-चलते बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 11 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 19.44 करोड़ रुपए कमाए थे। अजीज़ मिर्ज़ा ने फिल्म का निर्देशन किया था। वे शाहरुख़ खान और जूही चावला के साथ इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे।