- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अक्षय कुमार ने ठुकराईं ये 5 सुपरहिट फ़िल्में, एक ने शाहरुख़ खान को बनाया सुपरस्टार
अक्षय कुमार ने ठुकराईं ये 5 सुपरहिट फ़िल्में, एक ने शाहरुख़ खान को बनाया सुपरस्टार
Movies Rejected By Akshay Kumar: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। क्या आप जानते हैं कि अक्षय ने 5 शानदार फ़िल्में ठुकरा दी थीं, जिनमें से एक ने शाहरुख़ खान को रातोंरात स्टार बना दिया?
- FB
- TW
- Linkdin
)
भाग मिल्खा भाग (2013)
राकेश ओम प्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म में मिल्खा सिंह का रोल निभाने के लिए पहले अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया था। लेकिन कथिततौर पर अक्षय उस समय 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' की शूटिंग में व्यस्त थे। डेट्स की दिक्कत के चलते उन्होंने यह फिल्म ठुकराई और यह फरहान अख्तर की झोली में आ गिरी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
रेस (2008)
बताया जाता है कि डायरेक्टर अब्बास-मस्तान 'रेस' में रणवीर सिंह उर्फ़ रॉनी के रोल में अक्षय कुमार और राजीव सिंह के रोल में सैफ अली खान को लेना चाहते थे। लेकिन अक्षय कुमार ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया और सैफ अली खान को उनका वाला रोल मिल गया। जो रोल पहले सैफ करने वाले थे, उसमें अक्षय खन्ना की एंट्री हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती है।
सूर्यवंशम (1999)
अपुष्ट ख़बरों की मानें तो डायरेक्टर ई. वी. वी. सत्यनारायण की इस फिल्म के लिए पहले अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया था। लेकिन वे फिल्म में बूढ़े भानुप्रताप का रोल नहीं करना चाहते थे। नतीजतन उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकराया और यह अमिताभ बच्चन को मिल गई। फ्लॉप होने के बाद भी यह फिल्म कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है, जो आए दिन टीवी पर देखी जा सकती है।
बाजीगर (1993)
बताया जाता है कि डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने इस फिल्म के लिए पहले अक्षय कुमार को अप्रोच किया था। लेकिन उन्हें लगा कि अजय शर्मा का किरदार बेहद डार्क और निगेटिव है और करियर की शुरुआत में उनके लिए ऐसे रोल करना सही नहीं होगा तो उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। मेकर्स ने बाद में यह फिल्म शाहरुख़ खान को ऑफर की और उन्होंने झटके में इसे साइन कर लिया। यह वो फिल्म है, जिससे शाहरुख़ खान को असली स्टारडम मिला था। फिल्म सुपरहिट हुई और SRK रातोंरात सुपरस्टार बन गए।
एक हॉलीवुड फिल्म
कहा जाता है कि अक्षय कुमार को द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन के साथ एक एक्शन हॉलीवुड फिल्म ऑफर हुई थी। लेकिन वे इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर सहमत नहीं थे। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।