- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Saiyaara पहले हफ्ते की कमाई में नहीं तोड़ पाई 2025 की एक मूवी का रिकॉर्ड, बाकी सबको पछाड़ा
Saiyaara पहले हफ्ते की कमाई में नहीं तोड़ पाई 2025 की एक मूवी का रिकॉर्ड, बाकी सबको पछाड़ा
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' ने 7 दिन में इतनी कमाई कर ली है कि यह 2025 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस मामले में सिर्फ एक फिल्म ही इससे आगे रह गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सैयारा' ने 7 दिन में कितनी कमाई की?
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' ने 7वें दिन लगभग 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का 7 दिन यानी पहले हफ्ते का कलेक्शन 175.25 करोड़ रुपए पहुंच गया है। 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म पहले हफ्ते में इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी है। इस साल की सिर्फ एक फिल्म है, जिसे 'सैयारा' पहले हफ्ते में पीछे छोड़ने से बड़े अंतर से चूक गई है।
पहले हफ्ते के कलेक्शन में 2025 की इस फिल्म से पीछे 'सैयारा'
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर 'छावा' वो फिल्म है, जिसके पहले हफ्ते के कलेक्शन को 'सैयारा' पछाड़ नहीं पाई है। लक्ष्मण राम उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग वीक में 225.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यानी 'सैयारा' का पहले हफ्ते का कलेक्शन 'छावा' के मुकाबले 50.03 करोड़ रुपए कम रह गया है।
2025 में पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 फ़िल्में
2025 में कई फ़िल्में अब तक रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन पहले हफ्ते की कमाई में 'छावा' को छोड़ बाकी सभी 'सैयारा' के मुकाबले काफी पीछे छूट गई हैं। ये हैं इस साल की टॉप 5 ओपनिंग वीक ग्रॉसर्स बॉलीवुड फ़िल्में और उनका पहले हफ्ते का कलेक्शन…
- छावा : 225.28 करोड़ रुपए
- सैयारा : 175.25करोड़ रुपए
- हाउसफुल 5 : 113.10 करोड़ रुपए
- स्काई फोर्स : 99.70 करोड़ रुपए
- रेड 2 : 98.99 करोड़ रुपए
'सैयारा' का सातों दिन का डे-वाइज कलेक्शन
पहला दिन (18 जुलाई): 22 करोड़ रुपए
दूसरा दिन (19 जुलाई) : 26.25 करोड़ रुपए
तीसरा दिन (20 जुलाई) : 36.25 करोड़ रुपए
चौथा दिन (21 जुलाई) : 24.25 करोड़ रुपए
पांचवां दिन (22 जुलाई ) : 25 करोड़ रुपए
छठा दिन (23 जुलाई ) : 22 करोड़ रुपए
सातवां दिन (24 जुलाई ) : 19.50 करोड़ रुपए
पहले हफ्ते का नेट कलेक्शन : 175.50 करोड़ रुपए
'सैयारा' ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की?
'सैयारा' का भारत में ग्रॉस कलेक्शन लगभग 212.3 करोड़ रुपए हुआ है। ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 43.35 करोड़ रुपए की कमाई की। कुल मिलाकर दुनियाभर में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 255.65 करोड़ रुपए हो गया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अजय देवगन की 'रेड 2' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने ग्रॉस 243.06 करोड़ रुपए कमाए थे। अब इस साल की सिर्फ आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर', अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' और विक्की कौशल की 'छावा' ही इससे पीछे हैं, जिनका ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्रमशः 261.95 करोड़ रुपए, 304.12 करोड़ रुपए और 827.06 करोड़ रुपए था।