वो 6 हीरोइन, जो सनी देओल संग काम करने ना हुईं तैयार, 5 ने 'ग़दर' ठुकराई
सनी देओल की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है। इस फिल्म में उनका कोई रोमांटिक एंगल नहीं है। क्या आप जानते हैं कि वे ऐसे स्टार हैं, जिनके साथ काम करने से कई हीरोइनें मना कर चुकी हैं। जानिए ऐसी ही 6 एक्ट्रेसेस के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1.काजोल
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर अनिल शर्मा ने काजोल को सनी देओल के अपोजिट रोमांटिक एक्शन ड्रामा 'ग़दर : एक प्रेम कथा' ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने सनी पाजी के साथ काम करने से मना कर दिया था।
2. ऐश्वर्या राय
1997 में ऐश्वर्या राय ने सनी देओल के साथ फिल्म 'इंडियन' की शूटिंग शुरू की थी। लेकिन यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। ख़बरों की मानें तो इसके बाद ऐश्वर्या ने सनी देओल के साथ एक फिल्म में काम करने से मना कर दिया। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि ऐश्वर्या को 'ग़दर : एक प्रेम कथा' का ऑफर भी मिला था। लेकिन वे इस फिल्म में काम करने तैयार नहीं हुईं।
3. माधुरी दीक्षित
माधुरी ने सनी देओल के साथ 'त्रिदेव' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन कथिततौर पर जब उन्हें 'ग़दर : एक प्रेम कथा' का ऑफर मिला तो उन्होंने सनी देओल की हीरोइन बनने से मना कर दिया।
4.श्रीदेवी
श्रीदेवी ने सनी देओल के साथ 'चालबाज़', 'निगाहें : नगीना पार्ट 2', 'राम अवतार' और 'जोशीले' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन कहा जाता है कि जब श्रीदेवी को सनी देओल के अपोजिट सुपरहिट फिल्म 'घायल' ऑफ़र हुई थी तो उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था।
5.सोनी राजदान
महेश भट्ट संजय दत्त के बहुत अच्छे दोस्त हैं। लेकिन उनकी पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने सनी देओल के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ग़दर : एक प्रेम कथा' में काम करने से मना कर दिया था। हालांकि, इसकी वजह डेट्स का उपलब्ध ना होना बताई थीं।
6.निम्रत खैरा
निम्रत खैरा पंजाबी एक्ट्रेस हैं। बताया जाता है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उन्हें सनी देओल स्टारर 'ग़दर 2 : द कथा कंटिन्यू' ऑफर की थी। लेकिन उस वक्त किसान आंदोलन चल रहा था और सनी देओल के बीजेपी नेता होने की वजह से उन्होंने उनकी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।