- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Madhuri vs Juhi : संपत्ति में 4300 CR का अंतर,10+ बिजनेस चलाती ये एक्ट्रेस
Madhuri vs Juhi : संपत्ति में 4300 CR का अंतर,10+ बिजनेस चलाती ये एक्ट्रेस
माधुरी दीक्षित और जूही चावला, दोनों 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियाँ, लेकिन आज उनकी संपत्ति में ज़मीन-आसमान का अंतर है। कौन ज़्यादा अमीर और क्यों? जानिए इस रोचक तुलना में।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
माधुरी दीक्षित आज यानि 15 मई को अपना 58 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। यहां हम उनके करियर और संपत्ति को जूही चावला के साथ कम्पेयर कर रहे हैं। जो उनके बाद इंडस्ट्री में आईं थीं। दोनों 80 और 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल की जाती हैं।
माधुरी दीक्षित जहां अपनी शानदार एक्टिंग और डांस स्किल के लिए जानी जाती हैं, तो वहीं जूही चावला ने अपनी मासूमियत और चुलबुली अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। अब जब दोनों ही लीड एक्ट्रेस के किरदार से बाहर आ चुकी हैं, तो उनकी कमाई, और हिट मूवी के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
जूही चावला नेटवर्थ:
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक, जूही चावला ( पति जय मेहता के साथ) की टोटल नेट वर्थ 4600 करोड़ रुपये ($580 मिलियन) है, जो इस समय किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से उन्हें सबसे रईस बनाती है। यदि उनके पतियों की संपत्ति को भी शामिल कर लिया जाए।
जूही ने अपने करियर में 80+ फिल्मों में काम किया है। उनकी लास्ट रिलीज मूवी लक बाय चांस (2009) थी। वे अब कई बिजनेस संभाल रही हैं, जिसमें आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम भी है।
बिजनेस : शाहरुख खान और गौरी खान के साथ जूही चावला भी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं। उनका इस कंपनी में बड़ा शेयर है। इससे होने वाली आमदनी का बड़ा हिस्सा जूही चावला को मिलता है।
जूही चावला उनके पति जय मेहता शाहरुख खान के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (आईपीएल टीम) के को-ओनर हैं। उनका मुंबई और दूसरे महानगरों में रियल एस्टेट में बड़ा इंवेस्टमेंट है। वे बेहद लग्जरी रेस्तरां गुस्टोसो और रुए डू लिबन के ऑनर हैं।
जूही की हिट मूवी: 1986-2009 के बीच जूही चावला ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इसमें कयामत से कयामत तक (1988)। हम हैं राही प्यार के (1993) । इश्क (1997) ब्लॉकबस्टर । यस बॉस (1997) हिट। बोल राधा बोल (1992) हिट। जैसी मूवी शामिल हैं।
जूही ने शाहरुख खान के साथ राजू बन गया जेंटलमैन (1992) हिट। डर (1993) हिट। लक बाय चांस (2009) ऐवरेज/हिट। स्वर्ग (1990), मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी (1997), दीवाना मस्ताना (1997)। हिट मूवी दी हैं।
उन्होंने अपने करियर में लगभग 15-20 हिट/सुपरहिट या ब्लॉबस्टर मूवी दी हैं। जूही ने ज्यादातर हिट शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ दी हैं। जूही चावला ने सनी देओल के साथ फिल्म सल्तनत (1986) से डेब्यू किया था, ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी। कयामत से कयामत तक ने उन्हें स्टार बनाया।
माधुरी दीक्षित ने जूही चावला के मुकाबले ज्यादा हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने लगभग 25-30 हिट/सुपरहिट फिल्में की है। माधुरी की डेब्यू मूवी अबोध (1984) फ्लॉप थी, तेज़ाब ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया।
माधुरी दीक्षित नेटवर्थ: विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी दीक्षित की कुल संपत्ति 250-300 करोड़ रुपये है। हालांकि, हुरुन रिच लिस्ट 2024 में उनकी संपत्ति का उल्लेख नहीं है ।
फिल्में: माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में 70+ फिल्मों में काम किया इसमें तेजाब, बेटा, हम आपके हैं कौन, साजन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। वे अब एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये की फीस वसूलती हैं।
टीवी और रियलिटी शो में भी माधुरी दीक्षित बतौर जज नजर आती है। वे एक एपिसोड का 10-15 लाख रुपये वसूलती हैं। माधुरी कई ब्रांड्स को प्रमोट करती है। उन्हें कई टीवी विज्ञापनों में देखा जाता है। यहां से उन्हें मोटी कमाई होती हैं।
प्रोडक्शन: माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने ने RNM मूवीज़ नाम से बॉलीवुड में प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया, इस कंपनी ने पंचक (2024) जैसी मूवी बनाई है। वे यूनिसेफ के लिए सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में काम कर चुकी हैं।
माधुरी की टोटल इनकम एक्टिंग, टीवी शो, और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होती है। उनके पति श्रीराम नेने डॉक्टर और बिजनेसमैन भी हैं। हालांकि उनकी अमेरिका में कितना आय है इसके बारे में कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्टस ( नवभारत टाइम्स) के मुताबिक माधुरी की नेट वर्थ (250-300 करोड़ रुपये) है।
जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये वहीं माधुरी की अधिकतम नेटवर्थ 250 से 300 करोड़ रुपये है। ऐसे में दोनों की संपत्ति में 4300 करोड़ का भारी-भरकम अंतर है। इसका मुख्य कारण जूही का कई बिजनेस और रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट है।
माधुरी दीक्षित को 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (17 नॉमिनेशन्स) और पद्मश्री (2008) मिल चुका है। वहीं जूही चावला को 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (कयामत से कयामत तक और हम हैं राही प्यार के) मिले हैं।