एक ही दिन रिलीज हुई 6 फिल्में, Raid 2 का जलवा पर कमाई में इससे खाई मात
6 Films Release On Same Day: 1 मई यानी गुरुवार एक साथ 6 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अजय देवगन की रेड 2 को शानदार ओपनिंग मिली लेकिन एक फिल्म से कमाई के मामले मे मात खा गई।

गुरुवार यानी 1 मई को एक साथ 6 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें बॉलीवुड के साथ साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी रिलीज हुई।
अब सवाल उठ रहा है कि एक साथ रिलीज हुई 6 फिल्मों में से सबसे बेहतरीन और हाइएस्ट ओपनिंग किसे मिली। वैसे अजय देवगन की रेड 2 ने शानदार ओपनिंग की। रेड 2 ने 6 में से 5 फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पछाड़ा लेकिन एक से मात खा गई।
अजय देवगन और डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म रेड 2 ने पहले दिन प्रिडिक्शन से ज्यादा ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन 18.25 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, रेड 2 साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो से मात खा गई।
साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो ने पहले दिन 19.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े हैं। इसके डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज हैं और फिल्म को सूर्या, कार्थेकेयन संथानम, ज्योतिका ने प्रोड्यूस किया है।
वहीं, साउथ एक्टर नानी की फिल्म हिट द थर्ड केस ने भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा हाथ मारा। फिल्म ने 18 करोड़ से अपना खाता खोला। सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं।
1 मई को रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म द भूतनी की हालत बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा खस्ता रही। मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह के साथ वाली इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 65 लाख का कलेक्शन किया।
साउथ फिल्म द टूरिस्ट फैमिली भी बाकी फिल्मों के साथ 1 मई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का पहले दिन कलेक्शन ठीकठाक रहा। मूवी ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया।
इन सबके बीच हॉलीवुड फिल्म थंडरबोल्ट भी रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ से ओपनिंग की है।