सार

संभावना सेठ ने कास्टिंग काउच पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कुछ लड़कियों को मजबूरी में इसका शिकार होना पड़ता है, जबकि कुछ इसे काम पाने के लिए बढ़ावा देती हैं। 

Sambhavna Seth On Casting Couch: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हाल ही में चल कास्टिंग काउच के बारे में कई शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने कहा कि कुछ लड़कियों काम पाने के लिए इस चीज को बढ़ावा दे रही हैं।

संभावना सेट का खुलासा

संभावना सेट कहती हैं, 'यह जो भोजपुरी इंडस्ट्री है, वो कोई बहुत बड़ी इंडस्ट्री नहीं है। इसमें गिने-चुने चार-पांच ही सुपरस्टार माने जाते हैं, और वो भी हर जगह वही चार लोग होते हैं। उनके अलावा वहां पर किसी की खास गिनती नहीं होती। अब अगर किसी लड़की का जुड़ाव उनमें से किसी एक से हो गया, तो बाकी लड़कियां भी चाहेंगी कि उनका भी कुछ हो, क्योंकि आखिर सुपरस्टार तो वही चार ही हैं न। हम चार हैं, और हमारे पीछे भी चार लड़कियां हैं। वो जो पीछे वाली चार हैं, वो भी तो टैलेंटेड हैं। लेकिन क्योंकि कुछ लोगों का ताल्लुक उन सुपरस्टार्स से बन गया, तो उन्हें काम मिलने लगा। वहीं जो सच में टैलेंटेड हैं, वो पीछे रह गईं, उन्हें काम नहीं मिल पा रहा। अब इस इंडस्ट्री में सब कुछ बहुत खुलकर हो गया है। लोग ऊपर से कहेंगे कि हमें कुछ नहीं चाहिए, लेकिन अगर वो चीज नहीं मिली तो काम भी नहीं मिलेगा। ऐसे में उन लड़कियों के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है। अब मैं कहती हूं कि मैं ये सब नहीं करूंगी, मैं सिर्फ अपने टैलेंट से काम करना चाहती हूं। बेवजह की चीजों में नहीं पड़ना चाहती, लेकिन सवाल है मेरे पास काम कहां है?'

संभावना सेट ने खोले भोजपुरी इंडस्ट्री के काले राज

संभावना आगे कहती हैं, 'बिना ज्यादा डिटेल में जाए, ये भी सच है कि कुछ लड़कियों ने हदें पार की हैं। एक तरफ कुछ ऐसी लड़कियां हैं, जिन्हें मजबूरी में ये सब करना पड़ा है। उनके पास कोई चारा नहीं था। मैं उन्हीं के सपोर्ट में बोल रही हूं, क्योंकि सामने से कोई कुछ कह नहीं रहा, लेकिन चाहत सबकी वही है। वो लड़कियां बोल नहीं सकतीं, लेकिन करना उन्हें वही पड़ता है। इस इंडस्ट्री में कुछ टैलेंटेड लड़कियां भी हैं, जिन्हें सही मौके मिलने चाहिए, लेकिन अक्सर वही लड़कियां इस सिस्टम की शिकार बन जाती हैं। जिनका किसी तरह से काम बन जाता है, उन्हें दो-तीन फिल्में तो मिलती हैं, लेकिन उसके बाद लाइन में और भी लड़कियां होती हैं, जो पहले से तैयार खड़ी हैं।'