वो साल जब गोविंदा की 6 मूवी हुई रिलीज, अमिताभ भी करते थे इंतजार
90 के दशक में गोविंदा का जलवा हुआ करता था ! वे शूटिंग पर लेटलतीफ होते थे, अमिताभ भी सेट पर उनका इंतजार करते थे। जानिए उनके सुपरहिट फिल्मों और अनकहे किस्सों के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गोविंदा 90 के दशक के टॉप एक्टर में शुमार किए जाते थे। शाहरुख खान,सलमान, आमिर खान की तिकड़ी की बीच उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट होती थी। रुरल एरिया में गोविंदा की बड़ी फैन फॉलोइंग थी। 90 के दशक का ये वो दौर था जब अमिताभ का करियर ढलान पर था। बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में अमिताभ को गोविंदा के लिए इंतजार करना पड़ जाता था।
1998 में रिलीज 'बड़े मियां छोटे मियां' में गोविंदा और अमिताभ बच्चन के साथ रम्या कृष्णन, रवीना टंडन, अनुपम खेर सपोर्टिंग रोल में थे। एक गाना में माधुरी दीक्षित है। डेविड धवन ने इसे डायरेक्ट किया था। वाशु भगनानी द्वरा निर्मित ये फिल्म 1998 की कुछ कुछ होता है के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिट मूवी थी। इसने अमिताभ के डूबते करियर को सहारा दिया था।
दुल्हे राजा को हर्मेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। कॉमेडी ड्रामा में में गोविन्दा, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा और असरानी, कादर ख़ान ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
परदेसी बाबू ( PardesiBabu ) को मनोज अग्रवाल ने डायरेक्ट किया था। इसे गोविंदा रवीना टंडन शिल्पा शेट्टी के ट्राएंगल स्टोरी दर्शकों को पसंद आई थी।
साल 1998 में रिलीज आंटी नंबर 1 में गोविंदा ने फीमेल कैरेक्टर का किरदार निभाया था। इसे कीर्ति कुमार ने डायरेक्ट किया था। रवीना टंडन, हरीश, कादर ख़ान, मोहनीश बहल, अनुपम खेर सपोर्टिंग कैरेक्टर में थे। फिल्म सुपरहिट रही थी।
महाराजा को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया था। इसमें गोविन्दा के साथ मनीषा कोइराला लीड रोल में थे। राजबब्बर, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी और कुलभूषण खरबंदा सपोर्टिंग एक्टर में शामिल हैं। ये फिल्म एवरेज रही थी। हालांकि बाद में विदेशों में रिलीज होने के बाद इसने जोरदार कमाई की थी।
साल 198 में गोविन्दा, मनीषा कोइराला, फरहा, राहुल राय की ये मूवी सिनेमाघरों कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।