XAT 2026 Registration Starts: XAT 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 10 जुलाई से xatonline.in पर आवेदन कर सकते हैं। पहले दिन आवेदन करने वालों को XLRI की ओर से खास गिफ्ट भी दिया जाएगा। जानिए  डिटेल्स।

XAT 2026 Registration: अगर आप XAT 2026 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। XLRI (Xavier School of Management) ने आज, 10 जुलाई से XAT 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार xatonline.in पर जाकर 5 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पहले दिन आवेदन करने वालों को XLRI का खास गिफ्ट

इस बार XLRI ने एक खास पहल की है, जो इसे अब तक की सबसे यूनिक शुरुआत बनाती है। जो भी छात्र पहले दिन यानी 10 जुलाई को रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें एक्सक्लूसिव एक्सेस XLRI के ‘XAT इकोसिस्टम’ का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। जानिए पहले दिन रजिस्ट्रेशन करने वालों को क्या-क्या मिलेगा-

1. XAT टीम और XLRI टॉपर्स से लाइव बातचीत

जो छात्र 10 जुलाई को रजिस्ट्रेशन करेंगे, उनमें से 200 छात्रों को रैंडमली सिलेक्ट किया जाएगा। इन्हें दो एक्सक्लूसिव ऑनलाइन सेशन में शामिल होने का मौका मिलेगा- एक जुलाई के आखिरी हफ्ते में और दूसरा अगस्त के पहले हफ्ते में। इन सेशन्स में छात्र XAT 2026 के कन्वीनर, एग्जाम टीम और XLRI के टॉपर्स से डायरेक्ट बातचीत कर पाएंगे। यहां उन्हें तैयारी की स्ट्रैटजी, टेस्ट टिप्स और डाउट क्लियर करने का पूरा मौका मिलेगा।

2. प्राइवेट टेलीग्राम मेंटरशिप कम्युनिटी

पहले दिन आवेदन करने वाले 100 स्टूडेंट्स को एक प्राइवेट टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाएगा। ये ग्रुप XLRI के छात्रों और XAT टीम द्वारा मॉडरेट किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर अगस्त के दूसरे और चौथे हफ्ते में 1-1 घंटे के दो सेशन होंगे। छात्र यहां पर सीधे सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें एक्सपर्ट गाइडेंस भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Result 2025: कब आयेगा ग्रेजुएट लेवल CBT-1 रिजल्ट, जानिए कहां-कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

XLRI का उद्देश्य, सिर्फ एग्जाम नहीं, साथ चलने वाला कम्युनिटी सपोर्ट

XLRI के प्रोफेसर राहुल शुक्ला के अनुसार-हमने देखा है कि बड़ी सफलताएं हमेशा बड़े शोर से नहीं, बल्कि अंदर की स्पष्टता से शुरू होती हैं। इस बार हम छात्रों के साथ पहले दिन से चलना चाहते हैं, सिर्फ एक एग्जाम बॉडी नहीं बल्कि एक ऐसा कम्युनिटी बनकर जो उनके टैलेंट पर भरोसा करता है।

ये भी पढ़ें- Best AI Engineering Colleges 2025: कहां से करें BTech इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस? टॉप कॉलेज और प्लेसमेंट पैकेज

XAT क्या है?

XAT (Xavier Aptitude Test) भारत के प्रमुख मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम्स में से एक है, जिसे XLRI हर साल आयोजित करता है। इसके जरिए देश भर के मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। XAT 2026 में शामिल होने के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन। अगर आप 10 जुलाई को आवेदन करते हैं, तो मिल सकता है एक्सक्लूसिव मेंटरशिप का सुनहरा मौका।