PM YASASVI Scholarship 2025 for OBC Students: देश के टॉप स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं और 11वीं के OBC छात्रों के पास स्कॉलरशिप पाने का शानदार अवसर है। PM यशस्वी स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
PM YASASVI Scholarship 2025: देश के टॉप स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं और 11वीं के ओबीसी (OBC) कैटेगरी के छात्रों के पास सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप पाने का बड़ा मौका है। बता दें कि सरकार ने प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2025 (PM YASASVI Scholarship 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट scholarships.gov.in पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2025 है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत उन मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद दी जाती है, जो देश के अच्छे स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आगे की पढ़ाई में बाधा महसूस करते हैं। इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर ओबीसी छात्रों को भी देश के टॉप स्कूलों में हाई क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराना है। जानिए PM YASASVI Scholarship 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन? स्कॉलरशिप की राशि कितनी है?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए सिर्फ OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) कैटेगरी से आने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। योग्यता की बात करें तो वैसा छात्र जो फिलहाल कक्षा 9 या कक्षा 11 में पढ़ाई कर रहा हो आवेदन कर सकता है। साथ ही छात्र के माता-पिता की सालाना आय ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए। छात्र ऐसे स्कूल में पढ़ता हो, जहां कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्षों में 100% रहा हो। इन सभी शर्तों को पूरा करने वाले छात्र प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
PM YASASVI Scholarship 2025: कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति की राशि?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2025 के तहत चयनित स्टूडेंट् में से कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को प्रति वर्ष 75,000 रुपये मिलेंगे। जबकि कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्रों को प्रति वर्ष 1,25,000 रुपये मिलेंगे। स्कॉलरशिप की यह पूरी राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे छात्र के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और छात्रों को राशि समय पर मिले।
PM YASASVI Scholarship 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक योग्य छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। सबसे पहले scholarships.gov.in वेबसाइट पर जाएं और खुद को रजिस्टर्ड करें। इसके लिए “NSP OTR” ऐप को Google Play Store से डाउनलोड करें। अब ऐप के जरिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन करें और One Time Registration (OTR) नंबर जनरेट करें। आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है। अगर छात्र नाबालिग है या उसका आधार उपलब्ध नहीं है, तो माता-पिता का आधार नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। छात्र और उनके पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि इस साल के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2025 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए योग्य छात्र समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।