JOSAA Counselling 2025 Round 3 Merit List: जोसा काउंसलिंग राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी कर दिया गया है। यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक करें आपको अपना मनचाहा कॉलेज मिला या नहीं? आगे की प्रक्रिया।

JOSAA Counselling 2025 Round 3 Seat Allotment Result Out: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है। इस राउंड के लिए काउंसलिंग में शामिल कैंडिडेट, अब ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि हर साल जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड रिजलट जारी होने के बाद JOSAA काउंसलिंग के जरिए ही कैंडिडेट्स को देश के टॉप टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स जैसे IITs, NITs, IIITs और GFTIs में एडमिशन मिलता है। 2025-26 सेशन के लिए JoSAA की काउंसलिंग प्रोसेस अभी चल रही है और दो राउंड पूरे हो चुके हैं। अब तीसरे राउंड का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।

JOSAA Round 3 Seat Allotment 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

जोसा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के माध्यम से ही कैंडिडेट को पता चता है कि उन्हें कौन-सा कॉलेज और ब्रांच अलॉट हुआ है। जोसा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले JoSAA की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर दिख रहे ‘Round 3 Seat Allotment Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां एक लॉगिन पेज खुलेगा, जहां मांगी गई अपनी जरूरी डिटेल्स (JEE रोल नंबर, पासवर्ड आदि) भरनी होगी।
  • डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आपकी सीट अलॉटमेंट डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी।
  • अब अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

JOSAA Counselling 2025 Round 3 Seat Allotment Merit List Link Here

जोसा राउंड 3 इंपोर्टेंट डेट्स: फीस, डॉक्यूमेंट अपलोड और क्वेरी रिस्पॉन्स

जोसा राउंड 3 में जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें तय समय के अंदर सभी जरूरी प्रोसेस पूरी करनी होंगी, जिसमें-

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग (फीस पेमेंट, डॉक्यूमेंट अपलोड, क्वेरी रिस्पॉन्स): 2 जुलाई से 4 जुलाई 2025 तक
  • फीस जमा करने की लास्ट डेट: 4 जुलाई 2025फीस से जुड़ी समस्याओं का समाधान: 5 जुलाई 2025
  • सीट वापस लेने (withdrawal) पर सवालों का जवाब देने की लास्ट डेट: 5 जुलाई 2025

JOSAA Round 4 Seat Allotment कब आएगा?

जोसा काउंसलिंग राउंड 4 का रिजल्ट 6 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस सबमिशन की प्रक्रिया 6 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक चलेगी।

जोसा काउंसलिंग के जरिए किन संस्थानों में मिलता है एडमिशन?

JoSAA काउंसलिंग के जरिए देश के 127 टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है, जिसमें- 23 IITs, 31 NITs, IIEST शिबपुर, 26 IIITs, 47 GFTIs (अन्य सरकारी फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स) शामिल हैं।

कौन हो सकता है JOSAA काउंसलिंग में शामिल?

JoSAA काउंसलिंग के जरिए इन सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन JEE Advanced और JEE Main 2025 के स्कोर के आधार पर होता है। पूरी प्रक्रिया एक ही प्लेटफॉर्म से की जाती है, जिससे छात्रों को बार-बार अलग-अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

जोसा काउंसलिंग राउंड 3 में शामिल कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको सीट मिली है, तो तय समय के भीतर फीस जमा करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, वरना आपकी सीट कैंसिल हो सकती है। साथ ही, आगे के राउंड्स के लिए भी अलर्ट रहें और समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।