- Home
- Career
- Education
- Mothers Day 2025: भारत की 5 सक्सेसफुल मॉम्स, मां बनकर भी नहीं थमी इनकी सफलता की उड़ान
Mothers Day 2025: भारत की 5 सक्सेसफुल मॉम्स, मां बनकर भी नहीं थमी इनकी सफलता की उड़ान
Mothers Day 2025: बिजनेस, फैशन, ब्यूरोक्रेसी... हर क्षेत्र में टॉप पर, ये 5 महिलाएं मां के रूप में भी हैं प्रेरणा। ईशा अंबानी से लेकर टीना डाबी तक, जानिए 5 यंग और सक्सेसफुल महिलाओं की सक्सेस और मदरहुड का अनोखा संगम।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Mothers Day Special Story: ईशा अंबानी से नमिता थापर तक 5 सक्सेसफुल मॉम्स
Mothers Day 2025: मां होना किसी भी महिला के जीवन की सबसे खूबसूरत भूमिका होती है, लेकिन जब ये मांएं देश की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल महिलाएं भी हों, तो ये रोल और भी प्रेरणादायक हो जाता है। इस मदर्स डे पर हम बात कर रहे हैं उन 5 महिलाओं की, जो न केवल प्रोफेशनल लाइफ में टॉप पर हैं बल्कि एक मां के रूप में भी अपने बच्चों के साथ हर लम्हा जी रही हैं।
ईशा अंबानी: बिजनेस की दुनिया की यंग लीडर और जुड़वां बच्चों की मॉम
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो जैसे बड़े बिज़नेस वेंचर्स की डायरेक्टर हैं। उन्होंने Yale University से Psychology में ग्रेजुएशन और Stanford से MBA किया है। 2022 में उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया कृष्णा और आदिया। बिजनेस मीटिंग्स से लेकर मां के रोल तक, ईशा अपनी हर भूमिका बखूबी निभा रही हैं।
श्लोका मेहता: फैशन, फिलॉन्थ्रॉपी और मदरहुड का परफेक्ट बैलेंस
श्लोका मेहता, आकाश अंबानी की पत्नी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं। उन्होंने Princeton University से Anthropology में डिग्री ली और फिर London School of Economics से कानून पढ़ा। वे ConnectFor नाम की एक NGO की को-फाउंडर हैं और एक बेटे पृथ्वी और एक बेटी वेदा की मां हैं। श्लोका समाजसेवा के साथ-साथ अपने बेटे-बेटी के लिए भी पूरा वक्त निकालती हैं।
नमिता थापर: Shark Tank की मशहूर शार्क और अपने बेटों की सबसे बड़ी सपोर्टर
Emcure Pharmaceuticals की Executive Director और Shark Tank India की जज, नमिता थापर ने ड्यूक यूनिवर्सिटी से MBA किया और भारत की फार्मा इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई। वे दो बेटों की मां हैं और कई बार बता चुकी हैं कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई और परवरिश के लिए भी बिज़नेस मीटिंग्स छोड़ीं। उनके लिए पैरेंटिंग और प्रोफेशनलिज्म दोनों साथ-साथ चलते हैं।
विनीता सिंह: एक आइकन और अपने बच्चों की बेस्टफ्रेंड
Sugar Cosmetics की CEO विनीता सिंह IIT मद्रास से इंजीनियरिंग और IIM अहमदाबाद से MBA कर चुकी हैं। उन्होंने जीरो से अपनी कंपनी खड़ी की और अब लाखों महिलाओं की प्रेरणा हैं। विनीता दो बेटों की मां हैं और अक्सर उनके साथ मैराथन या फिटनेस एक्टिविटी में हिस्सा लेती हैं। वह मानती हैं कि बच्चों को सफलता का असली मतलब दिखाना चाहिए, सिर्फ समझाना नहीं।
टीना डाबी: UPSC टॉपर से IAS ऑफिसर और अब एक मां के रूप में नई शुरुआत
IAS अधिकारी टीना डाबी ने 2015 में UPSC टॉप किया था। अपनी शादी और फिर तलाक के बाद उन्होंने एक नई शुरुआत की और अब डॉक्टर प्रदीप गवांडे के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही हैं। हाल ही में वे मां बनी हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने मदरहुड के सफर की झलक भी शेयर की है। एक IAS अधिकारी की व्यस्त दिनचर्या के बीच वह अपने बच्चे को वक्त देना नहीं भूलतीं।
मां बनना कोई ब्रेक नहीं, बल्कि नई उड़ान है
इन पांच महिलाओं की कहानियां बताती हैं कि मां बनना करियर में रुकावट नहीं, बल्कि एक नई प्रेरणा बन सकती है। प्रोफेशनल डेडलाइन्स और पर्सनल कमिटमेंट्स के बीच बैलेंस बना कर ये महिलाएं देश की दूसरी महिलाओं के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं।