- Home
- Career
- Education
- मुंबई के कौन से स्कूल में पढ़ती है देवेंद्र फडणवीस की टैलेंटेड बेटी दिविजा, 10वीं बोर्ड में मिले इतने मार्क्स
मुंबई के कौन से स्कूल में पढ़ती है देवेंद्र फडणवीस की टैलेंटेड बेटी दिविजा, 10वीं बोर्ड में मिले इतने मार्क्स
Devendra Fadnavis Daughter Divija Fadnavis Education: CM देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा ने ICSE 2025 10वीं बोर्ड परीक्षा में 90 से अधिक परसेंटेज स्कोर कर अपने परिवार का नाम रोशन किया। जानिए दिविजा फडणवीस के बोर्ड मार्क्स।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस की टैलेंटेड बेटी दिविजा फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार के लिए 30 अप्रैल 2025 का दिन खास रहा। जहां एक तरफ अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उन्होंने अपने नए सरकारी आवास ‘वर्षा’ में गृह प्रवेश किया, वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी दिविजा फडणवीस ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार मार्क्स हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया।
दिविजा फडणवीस का 10वीं बोर्ड मार्क्स
अमृता फडणवीस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर यह खुशी सभी के साथ साझा करते हुए लिखा, “अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हमने वर्षा में एक छोटी पूजा की और गृह प्रवेश किया। आज एक और वजह से बेहद खुश हूं। हमारी बेटी दिविजा ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 92.6% अंक प्राप्त किए हैं।”
CM फडणवीस और उनकी फैमिली के लिए अक्षय तृतीया बना शुभ
अक्षय तृतीया को वैसे भी नए काम की शुरुआत और सफलता का प्रतीक माना जाता है, और फडणवीस परिवार के लिए यह दिन वाकई खास रहा। नए घर में प्रवेश और बेटी की सफलता ने इस दिन को यादगार बना दिया।
कौन हैं दिविजा फडणवीस?
दिविजा फडणवीस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गायिका-अधिकारी अमृता फडणवीस की बेटी हैं। वह बेहद टैलेंटेड होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं।
कौन से स्कूल में पढ़ती हैं दिविजा फडणवीस?
दिविजा फडणवीस मुंबई के फोर्ट इलाके में स्थित कैथेड्रल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। इस साल उन्होंने ICSE 2025 कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अक्सर परिवार के साथ बिताए गए पलों की तस्वीरें शेयर करती हैं।
दिविजा फडणवीस ने ICSE 10वीं की परीक्षा में दिखाया कमाल
दिविजा फडणवीस ने ICSE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) की कक्षा 10 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, जो इस साल 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। और रिजल्ट 30 अप्रैल को आया।
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद गृह प्रवेश
देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ के करीब पांच महीने बाद अब उन्होंने मालाबार हिल्स स्थित नए सरकारी आवास ‘वर्षा’ में गृह प्रवेश किया है।