Bihar Driver Constable Recruitment 2025 Notification Out: CSBC की ओर से ड्राइवर कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 4361 पदों पर भर्तियां होंगी। जानें आवेदन कब से शुरू है। डिटेल नोटिफिकेशन यहां चेक रकें।

CSBC Bihar Driver Constable Bharti 2025: बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से ड्राइवर कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित पूरी डिटेल CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जानिए Bihar Driver Constable Bharti 2025 के लिए कब-कैसे करें आवेदन, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया और सैलरी समेत पूरी डिटेल आगे पढ़ें।

बिहार ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कब से, कितनी है वैकेंसी

बिहार ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी। अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2025 तक है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4361 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

बिहार ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2025 एप्लीकेशन फीस

बिहार ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। फीस कैटेगरी वाइज अलग-अलग है। जिसमें SC, ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए है। वहीं अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 675 रुपए फीस देनी होगी। फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।

बिहार चालक सिपाही भर्ती 2025: एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सैलरी

बिहार में चालक सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें, तो कैंडिडेट का इंटरमीडिएट या 10 प्लस 2 या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। वहीं बिहार पुलिस में चालक सिपाही पदों पर सैलरी पे लेवल 3 के अनुसार 21700 रुपए से 69100 रुपए तक मिलेगी।

बिहार चालक सिपाही भर्ती 2025: उम्र सीमा

बिहार चालक सिपाही भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र सीमा की बात करें तो गैर आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष है। वहीं ओबीसी कैटेगरी के पुरुष कैंडिडेट के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष है। इसी कैटेगरी की महिला उम्मीवारों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है। SC, ST कैटेगरी के सभी आवेदकों और ट्रांसजेंडर्स के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा से जुड़ी डिटेल्स CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन में भी चेक कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन का लिंक यहां नीचे दिया गया है। देखें-

CSBC Bihar Driver Constable Bharti 2025 Official Notification Link

CSBC Bihar Driver Constable Bharti 2025 Selection Process: चयन कैसे होगा

बिहार ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल कैंडिडेट दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल होंगे। इस राउंड में सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट को तीसरे चरण में ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा सिर्फ क्वालिफाई करने के लिए होंगी, यानी इनका उपयोग मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं किया जाएगा। PET क्वालिफाई करने के बाद ही ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी।