CAT Result 2025 Declared: IIM कोझिकोड ने iimcat.ac.in पर CAT 2025 Result जारी कर दिया है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक, परीक्षा डिटेल्स और आगे की एडमिशन प्रक्रिया जानें।

CAT Result 2025 Out: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने CAT 2025 का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना परिणाम IIM CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का विकल्प भी एक्टिव कर दिया गया है। बता दें कि MBA और अन्य मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए CAT स्कोर बेहद अहम माना जाता है। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों के लिए अब IIMs और अन्य टॉप B-स्कूल्स में एडमिशन का रस्ता खुल गया है।

CAT 2025 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद CAT 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुलने पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

CAT 2025 Result Direct Link

कब हुई थी CAT 2025 परीक्षा

CAT 2025 का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया गया था। यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में बने 339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे की थी, जिसमें तीन सेक्शन शामिल थे।

  • VARC (वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन)
  • DILR (डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग)
  • QA (क्वांटिटेटिव एबिलिटी)
  • हर सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 40-40 मिनट का समय दिया गया था। इस साल करीब 2.58 लाख उम्मीदवारों ने CAT परीक्षा दी, जिससे इसकी परीक्षा में कंपीटिशन का अंदाजा लगाया जा सकता है।

CAT 2025 आंसर-की और ऑब्जेक्शन विंडो

CAT 2025 की प्रोविजनल आंसर-की 4 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी। इसके बाद 8 दिसंबर से आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जो 10 दिसंबर 2025 तक चली। इस दौरान कुल 187 आपत्तियां दर्ज की गईं, जिनमें से जांच के बाद सिर्फ एक आपत्ति को सही माना गया। इसके बाद 17 दिसंबर 2025 को फाइनल आंसर-की जारी की गई थी।

CAT रिजल्ट 2025 के बाद अब आगे क्या?

CAT रिजल्ट के बाद अब IIMs और अन्य मैनेजमेंट संस्थानों की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कोरकार्ड को ध्यान से चेक करें और संबंधित संस्थानों की वेबसाइट पर एडमिशन से जुड़ी आगे की जानकारी पर नजर बनाए रखें।