BSF Tradesman Bharti 2025: बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन 26 जुलाई से शुरू हो गए हैं। 10वीं पास उम्मीदवार rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानें योग्यता, प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रोसेस क्या है।

BSF Tradesman Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत कुक, नाई, धोबी जैसे कई ट्रेड्स में भर्ती की जा रही है। कुल 3,588 वैकेंसी है, जिसके लिए पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़ें आवेदन करने का तरीका समेत पूरी डिटेल।

BSF भर्ती मैट्रिक पास कैंडिडेट्स के लिए बड़ा मौका

BSF की यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 10वीं (मैट्रिक) पास की है और किसी विशेष ट्रेड में तकनीकी स्किल (ITI, NCVT सर्टिफिकेट) रखते हैं। चूंकि पदों की संख्या ज्यादा है और ट्रेड्स भी कई हैं, इसलिए बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है। BSF ने सभी योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन की लास्ट डेट का इंतजार न करें, समय रहते फॉर्म भरें।

BSF Tradesman Recruitment 2025 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन?

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI या NCVT सर्टिफिकेट यदि मांगा गया हो। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र सीमा न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। SC, ST, OBC कैटेगरी के कैंडिडेट को उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

BSF भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Apply Online Constable Tradesman Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • ईमेल और मोबाइल नंबर की मदद से खुद को रजिस्टर करें।
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • संबंधित ट्रेड का चयन करें और शुल्क जमा करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन विजय से लेकर टाइगर हिल तक, ऐसे जीती थी भारत ने कारगिल की जंग

BSF Tradesman भर्ती में चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

इस भर्ती में उम्मीदवारों को पांच चरणों से गुजरना होगा। जिसमें-

  • Physical Standards Test (PST): इसमें कद, वजन, छाती जैसी शारीरिक माप की जांच होगी।
  • Physical Efficiency Test (PET): इसमें दौड़ और शारीरिक फिटनेस की परीक्षा ली जाएगी।
  • Trade Test: चयनित ट्रेड में स्किल चेक किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा: इसमें सामान्य ज्ञान और ट्रेड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
  • मेडिकल टेस्ट: इस राउंड में कैंडिडेट के फिटनेस को लेकर हेल्थ की पूरी जांच होगी।
  • हर स्टेज को पास करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण के लिए योग्य होंगे।

BSF Tradesman Recruitment 2025 Direct Link to Apply

ये भी पढ़ें- IBPS Bharti 2025: PO और SO पदों के लिए फॉर्म में सुधार का सिर्फ एक मौका, जानिए कब खुलेगी एडिट विंडो