Agniveer Result 2025 Date: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 का रिजल्ट जल्द जारी होगा। घोषणा होने के बाद परीक्षा में शामिल कैंडिडेट कैंडिडेट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका और जरूरी अपडेट।

Indian Army Agniveer Result 2025 Date: अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) में शामिल कैंडिडेट बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। जारी होने के बाद अग्निवीर रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जून-जुलाई 2025 में आयोजित हुई अग्निवीर सीईई परीक्षा का रिजल्ट अब जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि अभी तक रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है। जानिए कब आयेगा अग्निवीर रिजल्ट 2025, कहां-कैसे चेक करें।

कब हुई थी अग्निवीर CEE परीक्षा?

अग्निवीर CEE परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक देशभर में आयोजित की गई थी। परीक्षा को उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उर्दू, ओड़िया, मराठी, गुजराती, बंगाली और असमिया में आयोजित किया गया था।

अग्निवीर CEE परीक्षा का पैटर्न क्या था?

अग्निवीर CEE एक ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा थी, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) पूछे गए। आवेदन के प्रकार के अनुसार, उम्मीदवारों को एक घंटे में 50 सवाल या दो घंटे में 100 सवाल हल करने थे।

ये भी पढ़ें- Success Story: गांव के हिंदी मीडियम स्कूल की लड़की बनी IAS, ISRO, BARC, SSC सब पास कर चौंकाया

अग्निवीर रिजल्ट 2025 कहां और कैसे चेक करें?

रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Agniveer CEE Result 2025’ का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, उसे डाउनलोड करें और सेव कर लें।

कितने सालों के लिए होती है अग्निवीर भर्ती?

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए की जाती है। इसमें युवाओं को सेना का अनुभव मिलता है और भविष्य के लिए नई राहें खुलती हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और फिर CEE यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है। अगर आपने अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत CEE परीक्षा दी है, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन विजय से लेकर टाइगर हिल तक, ऐसे जीती थी भारत ने कारगिल की जंग