Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 10वीं पास कैंडिडेट के लिए सुनहरा मौका है। बीएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर 3,588 वैकेंसी निकली है। आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। जानिए योग्यता समेत पूरी डिटेल।
BSF Recruitment 2025: अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी (10th pass govt job 2025) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका आ गया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इस बार कुल 3,588 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिनमें पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ऐसे ट्रेड्स के लिए है जिनमें स्किल और अनुभव की जरूरत होती है, जैसे- कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, वॉशरमैन, कुक, स्वीपर, टेलर आदि। जानिए BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं, जरूरी योग्यता समेत पूरी डिटेल।
BSF Recruitment 2025 के लिए कब से शुरू होगा आवेदन?
BSF ने इस भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी की जाएगी।
BSF Constable Tradesman Vacancy: कितनी है कुल वैकेंसी?
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पद 3,588 है। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3,406 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 182 पद हैं।
BSF Trades Eligibility: BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने के लिए आयु सीमा की बात करें तो आवेदन की अंतिम तारीख तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। शैक्षणिक योग्यता और ट्रेड स्किल्स पद अनुसार अलग-अलग हैं जिसमें-
कारपेंटर, इलैक्ट्रीशियन, प्लंबर, पेंटर, पंप ऑपरेटर जैसे ट्रेड्स के लिए: 10वीं पास, संबंधित ट्रेड में 2 साल का ITI सर्टिफिकेट या 1 साल का ITI सर्टिफिकेट और 1 साल का अनुभव जरूरी है।
कुक, स्वीपर, वॉशरमैन, टेलर, बार्बर, वाटर कैरियर जैसे ट्रेड्स के लिए: 10वीं पास, ट्रेड का प्रैक्टिकल नॉलेज, बीएसएफ द्वारा आयोजित ट्रेड टेस्ट में पास होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Agniveer भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब आयेगा, जानिए सेलेक्शन के बाद कैसे होती है ट्रेनिंग, पूरा प्रोसेस
BSF Tradesman Salary: BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन को सैलरी कितनी मिलेगी?
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी। इसके साथ अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
BSF Constable Tradesman Recruitment How to Apply: BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ आदि स्कैन कर तैयार रखें।
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी?
चयन प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट (PET, PST), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जाम शामिल होंगे। ट्रेड के हिसाब से अलग-अलग सिलेबस और टेस्ट मानदंड होंगे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान बिजली विभाग में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 2163 पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू होगा आवेदन