सार

Bihar Government Jobs: BSSC ने सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 682 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 19 अप्रैल 2025 तक किए जा सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें। जरूरी पात्रता चेक करें।

BSSC Recruitment 2025: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) ने 2025 में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आयोग ने सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के कुल 682 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती बिहार के योजना और विकास विभाग में की जा रही है, जो एक स्थायी और सम्मानजनक सरकारी करियर का बेहतरीन मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2025 है। परीक्षा के लिए सिलेबस 18 मार्च 2025 को जारी किया गया था। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

BSSC Recruitment 2025: कौन कर सकता है आवेदन? शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) के सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें, तो उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.A. या B.Sc. की डिग्री होनी जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

BSSC Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) के सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को तय शुल्क भी भरनी होगी, जिसमें जनरल, BC, EBC और अन्य राज्यों के उम्मीदवार को ₹540 जबकि SC, ST, PH और बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों को ₹135 फीस के रूप में देने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

BSSC Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) के सब स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और ब्लॉक स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों पर चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों की विषय की समझ, लॉजिकल एबिलिटी और जेनरल नॉलेज की जांच होगी। पहले चरण में सफल उम्मीदवार दूसरे चरण यानि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होंगे, जिसमें उनळें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र और पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा।

आवेदन कैसे करें? (How To Apply BSSC Recruitment 2025)

  • BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • नोटिफिकेशन और सिलेबस को ध्यान से पढ़ें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।