सार

Bank Of Maharashtra Job 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विभिन्न अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है। योग्यता, सैलरी समेत पूरी डिटेल यहां पढ़ें।

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विभिन्न ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 22 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

  • उम्मीदवार को अपनी सेवा में निरंतरता बनाए रखनी होगी।
  • यदि सेवा में कोई बिना कारण का ब्रेक पाया जाता है, तो भर्ती रद्द कर दी जाएगी।
  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह योग्यता मापदंड को पूरा करता है।
  • अधूरी आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करनी होगी।

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: आवेदन के लिए जरूरी Educational Certificates

10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट और मार्कशीट

  • डिप्लोमा के सभी सेमेस्टर/वर्ष के मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स (यदि लागू हो)
  • स्नातक (Graduation) की डिग्री और सभी सेमेस्टर/वर्ष के मार्कशीट्स
  • परास्नातक (Post Graduation) की डिग्री और सभी सेमेस्टर/वर्ष के मार्कशीट्स
  • प्रोफेशनल डिग्री (यदि कोई हो) के मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • अन्य एक्स्ट्रा सर्टिफिकेट, जो पात्रता मानदंड में बताए गए हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में किन पदों पर होगी भर्ती (Bank Of Maharashtra Recruitment 2025 Vacancies)

  • जनरल मैनेजर: IBU (Scale VII)
  • डिप्टी जनरल मैनेजर: IBU (Scale VI)
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर: (Scale V)
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर: ट्रेजरी (Scale V)
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर: कंप्लायंस/रिस्क मैनेजमेंट (Scale V)
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर: क्रेडिट (Scale V)
  • चीफ मैनेजर: फॉरेक्स/क्रेडिट/ट्रेड फाइनेंस (Scale IV)
  • चीफ मैनेजर: कंप्लायंस/रिस्क मैनेजमेंट (Scale IV)
  • चीफ मैनेजर: लीगल (Scale IV)
  • सीनियर मैनेजर: बिजनेस डेवलपमेंट (Scale III)
  • सीनियर मैनेजर: बैक ऑफिस ऑपरेशंस (Scale III)

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025 Salary Scale: कितनी मिलेगी सैलरी?

  • Scale VII: ₹1,56,500 – ₹1,73,860
  • Scale VI: ₹1,40,500 – ₹1,56,500
  • Scale V: ₹1,20,940 – ₹1,35,020
  • Scale IV: ₹1,02,300 – ₹1,20,940
  • Scale III: ₹85,920 – ₹1,05,280

आवेदन शुल्क कितना लगेगा? (Bank Of Maharashtra Recruitment 2025 Application Fee)

  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए- 1180 रुपये
  • एससी/एसटी/दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए- 118 रुपये