इन्फोसिस बायबैक के तहत शेयरधारकों से अपने ही शेयर खरीदने जा रही है। इसके लिए कंपनी कुल 18000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी 2017, 2019, 2021 और 2022 में भी शेयरों की पुनर्खरीद कर चुकी है।
Infosys Stock Price: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस ने 11 सितंबर को हुई बोर्ड की बैठक में एक बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि वो बायबैक के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स से 1800 रुपए प्रति शेयर के भाव से करीब 10 करोड़ शेयर खरीदने जा रही है। कंपनी के 26 लाख शेयरधारकों के लिए ये बायबैक ऑफर आखिर कितना मायने रखता है। 10 सवाल-जवाब में जानते हैं पूरा मामला।
सवाल नंबर 1- क्या है बायबैक ऑफर?
जवाब- बायबैक एक कॉर्पोरेट एक्शन है, जिसके तहत कोई कंपनी शेयरहोल्डर्स से अपने ही शेयर वापस खरीदती है। आमतौर पर, कंपनियां मौजूदा बाजार मूल्य से ज्यादा भाव पर इनकी पुनर्खरीद (Buyback) करती हैं। बायबैक में कंपनी टेंडर ऑफर के माध्यम से या फिर डायरेक्ट ओपन मार्केट से भी शेयर खरीद सकती है। फिलहाल, इन्फोसिस टेंडर ऑफर के जरिये बायबैक कर रही है। इसमें शेयरधारकों को बाजार भाव से ज्यादा कीमत पर शेयर बेचने का मौका मिलता है।
ये भी देखें : ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर, 1 की कीमत में आ जाएंगे MRF जैसे 448 Stock
सवाल नंबर 2- कंपनियां बायबैक ऑफर क्यों लाती हैं? इसमें उनका क्या फायदा है।
जवाब- जब किसी कंपनी को लगता है कि उसके शेयरों की कीमत बाजार में कम आंकी जा रही है। यानी वर्तमान में जो भाव स्टॉक्स का चल रहा है, रियल में उसे काफी ज्यादा होना चाहिए। इसके अलावा कई बार कंपनी को लगता है कि उसके पास एक्स्ट्रा पूंजी है, जिससे वो अपने शेयर बायबैक कर उस पैसे को कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहती है, ताकि भविष्य में कंपी के शेयरों के प्रति निवेशकों का भरोसा और स्टॉक की कीमत दोनों बढ़े।
सवाल नंबर 3- शेयर बायबैक से कंपनियों को क्या फायदा होता है?
जवाब- जब कंपनियां बाजार से शेयर बायबैक करती हैं, तो मार्केट में उनके स्टॉक्स की संख्या घटती है, लेकिन इससे हर एक शेयर की कमाई (Earning Per Share) बढ़ती है, जिससे भविष्य में शेयर की कीमत तेजी से ऊपर जाती है। इसके साथ ही बायबैक के जरिये कंपनी निवेशकों को ये जाहिर करती है कि कंपनी के फ्यूचर को लेकर वो पूरी तरह कॉन्फिडेंट है। इससे निवेशक शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं।
सवाल नंबर 4- क्या पहले भी बायबैक ऑफर ला चुकी है इन्फोसिस?
जवाब- इन्फोसिस की लिस्टिंग 1993 में हुई थी। तब से लेकर अब तक ये कंपनी का 5वां बायबैक ऑफर है। कंपनी आखिरी बार 2022 में बायबैक ऑफर लाई थी और तब 1850 रुपए के भाव पर 9300 करोड़ रुपए के शेयर वापस खरीदे थे। ये बायबैक ओपन मार्केट रूट से हुआ था। वहीं, 2017 में इन्फोसिस ने 13000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक किए थे।
सवाल नंबर 5- इस बायबैक से Infosys के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को कितना फायदा?
जवाब- इन्फोसिस ने कहा है कि वो 1800 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक करेगी। वहीं, फिलहाल इसके शेयर की कीमत 1525 रुपए के आसपास है। यानी मौजूदा भाव से भी देखें तो निवेशकों को करीब 19% का प्रॉफिट मिल रहा है।
सवाल नंबर 6- वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कैसा रहा इन्फोसिस का प्रदर्शन?
जवाब- सालाना आधार पर देखें तो फाइनेंशियल ईयर 20256-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही के दौरान इन्फोसिस को 6921 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही के दौरान ये 6368 करोड़ रुपए था। 12 सितंबर तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,34,915 करोड़ रुपए के आसपास है।
ये भी पढ़ें : कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी लैरी एलिसन, एलन मस्क को छोड़ा पीछे, कितनी है संपत्ति?