Vedanta Share Price: शॉर्ट-सेलर वायसराय रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद बुधवार 9 जुलाई को इंट्राडे कारोबार के दौरान वेदांता के शेयर 8% से ज्यादा टूट गए। रिपोर्ट में वेदांता रिसोर्सेज (VRL) में कथित वित्तीय अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया, जो भारत में लिस्टेड वेदांता की भारी कर्जदार मूल कंपनी है। इस खबर के बाद वेदांता के शेयर गिरकर 420.65 रुपए के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। दोपहर साढ़े 12 बजे तक कंपनी का शेयर करीब 4% की गिरावट के बाद 438.55 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

वायसराय रिसर्च ने वेदांता रिसोर्सेज की तुलना जोंबी से की

वायसराय रिसर्च ने कहा कि वेदांता ग्रुप का पूरा स्ट्रक्चर वित्तीय रूप से अस्थिर और ऑपरेशनली कमजोर है। इसके साथ ही ये क्रेडिटर्स के लिए एक गंभीर जोखिम पैदा करता है। 9 जुलाई को जारी इस रिपोर्ट में वायसराय रिसर्च ने वेदांता की मूल कंपनी वीआरएल की तुलना एक 'फाइनेंशियल ज़ोंबी' या 'परजीवी' से की है, जिसे उसकी सबसिडरी कंपनी वेदांता से मिलने वाले कैश से जिंदा रखा जा रहा है।

Crizac Share Price: क्राइजैक की धमाकेदार एंट्री, 1 झटके में 20% उछला स्टॉक

9 July: टाटा ग्रुप के 2 शेयर रहेंगे रडार पर, जानें क्या है वजह?

अपना कर्ज चुकाने वेदांता का इस्तेमाल कर ही VRL

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड अपने कर्ज के बोझ को चुकाने के लिए वेदांता को व्यवस्थित रूप से खाली कर रही है। वेदांता रिसोर्सेज अपनी सबसिडरी कंपनी वेदांता पर और ज्यादा कर्ज लेने और अपने कैश रिजर्व का इस्तेमाल करने का दबाव बना रही है। इससे वेदांता की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ कम हो रही है और उसे भारी नुकसान हो रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

हिंदुस्तान जिंक का शेयर भी 3% से ज्यादा टूटा

अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL) को लेकर शॉर्टसेलर वायसराय रिसर्च ने कहा कि ये कंपनी एक पोंजी स्कीम जैसी है। वेदांता के शेयरों में गिरावट का असर ग्रुप की एक अन्य कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर पर भी दिखा और ये स्टॉक करीब 3% की गिरावट के साथ 423 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। एक समय ये स्टॉक भी 5% तक टूट गया था।

वायसराय की रिपोर्ट पर क्या बोली Vedanta?

वायसराय रिसर्च की रिपोर्ट पर वेदांता की ओर से सफाई आ गई है। कंपनी का कहना है कि ये रिपोर्ट पूरी तरह निराधार है और गलत सूचना के आधार पर बनी है। शॉर्टसेलर फर्म ने कंपनी से बातचीत किए बिना एकतरफा आधार पर सिर्फ दुष्प्रचार और अपने फायदे के लिए इस तरह की रिपोर्ट का सहारा लिया है।  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)