- Home
- Business
- Money News
- बनारस से बेंगलुरू, 60 घंटे का सफर सिर्फ 3 घंटे में..किराया ट्रेन के AC कोच से भी कम
बनारस से बेंगलुरू, 60 घंटे का सफर सिर्फ 3 घंटे में..किराया ट्रेन के AC कोच से भी कम
Varanasi to Bengaluru Cheapest Flight: आप भी वाराणसी से बेंगलुरू का सफर करने वाले हैं, तो कुछ एयरलाइन शानदार ऑफर दे रही हैं। इसके तहत सस्ती कीमत पर फ्लाइट टिकट उपलब्ध हैं। यहां तक कि आप ट्रेन के सेकेंड AC के किराए में प्लेन का मजा उठा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बनारस से बेंगलुरू सिर्फ 4198 रुपए में
goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई को वाराणसी से बेंगलुरू के लिए Akasa Air की फ्लाइट का टिकट महज 4198 रुपए में मिल रहा है।
1 जुलाई को Akasa Air की उड़ान की टाइमिंग
Akasa Air की ये उड़ान 1 जुलाई को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी। वहीं, रात 8 बजकर 40 मिनट पर बेंगलुरू लैंड करेगी।
1 जुलाई को ही Akasa Air की एक और उड़ान
इसके अलावा 1 जुलाई को ही Akasa Air की एक और उड़ान रात 7.55 पर वाराणसी से उड़ान भरकर रात साढ़े 10 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी। इसका किराया 4211 रुपए है।
4250 रुपए में वाराणसी से बेंगलुरू
1 जुलाई को ही Air India Express की उड़ान वाराणसी से रात 8.35 बजे टेकऑफ करेगी और रात 11.25 पर बेंगलुरू एयरपोर्ट लैंड करेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 4250 रुपए है।
दोपहर 2.10 पर बनारस से बेंगलुरू के लिए उड़ेगी Flight
इसके अलावा 1 जुलाई को वाराणसी से बेंगलुरू के लिए Air India Express की एक अन्य उड़ान दोपहर 2.10 पर बनारस से उड़ेगी और शाम 5.05 पर बेंगलुरू पहुंचेगी। इसका किराया भी 4250 रुपए है।
ट्रेन से वाराणसी से बेंगलुरू का First AC का किराया 6330 रुपए
वहीं, अगर आप ट्रेन से वाराणसी से मुंबई का सफर करते हैं तो गोमती नगर बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन के फर्स्ट AC में 6330 रुपए लगेंगे। वहीं सेकेंड एसी का किराया भी 3900 रुपए प्लस जीएसटी है।
ट्रेन में लगेंगे 60 घंटे, फ्लाइट में महज ढाई से 3 घंटे
ट्रेन द्वारा वाराणसी से बेंगलुरू का सफर पूरा करने में आपको 58 से 60 घंटे लगेंगे। वहीं, फ्लाइट से आप ये यात्रा महज ढाई से तीन घंटे में पूरी कर लेंगे।