ढाई घंटे में बनारस से मुंबई, इससे सस्ता हवाई टिकट नहीं मिलेगा
Cheapest Flight Ticket: एयलाइन में बढ़ते कॉम्पिटीशन के चलते कई कंपनियां यात्रियों को बेहद सस्ते हवाई टिकट उपलब्ध करा रही हैं। अगर आप भी वाराणसी से मुंबई का सफर करने की सोच रहे हैं, तो ट्रेन से भी कम किराए और समय में हवाई सफर का मजा उठा सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
ट्रेन के किराए में अब प्लेन से करें बनारस से मुंबई का सफर
यात्रियों को लुभाने के लिए कई एयरलाइन कंपनियां बेहद सस्ती कीमतों पर एयर टिकट उपलब्ध करा रही हैं। वाराणसी से मुंबई का हवाई सफर आप ट्रेन के किराए में कर सकते हैं।
बनारस से मुंबई का एयर टिकट सिर्फ 3804 रुपए में
goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, Akasa Air आगामी 1 और 2 जुलाई 2025 को वाराणसी से मुंबई का एयर टिकट महज 3804 रुपए में उपलब्ध करा रही है।
ट्रेन के फर्स्ट AC का किराया 4000 से 4200 रुपए
अगर आप ट्रेन से वाराणसी से मुंबई का सफर करेंगे तो आपको First AC में 4000 से लेकर 4200 रुपए तक खर्च करने होंगे। यानी ट्रेन से भी 400 रुपए कम देकर आप हवाई सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।
ट्रेन में खर्च होंगे 25-26 घंटे
इतना ही नहीं, वाराणसी से मुंबई के लिए ट्रेन में आपको 25-26 घंटे का समय लगेगा। वहीं फ्लाइट से आप ये सफर सिर्फ ढाई घंटे में ही पूरा कर लेंगे।
1 जुलाई को कितने बजे है अकासा एयर की फ्लाइट
Akasa Air की फ्लाइट 1 जुलाई 2025 को शाम 4 बजकर 10 मिनट पर वाराणसी एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी। वहीं, 2 घंटे 20 मिनट के बाद ये शाम 6 बजकर 30 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
किन तारीखों पर वाराणसी से मुंबई के सस्ते एयर टिकट
वाराणसी से मुंबई के लिए जुलाई के महीने में 1,2,4,5,6,7,9 से लेकर 18, 22, 23, 24, 26, 28 व 29 तारीख को सस्ता हवाई टिकट उपलब्ध है।
फ्लाइट की टाइमिंग के लिए टिकट पर जरूर चेक करें समय
नोट - फ्लाइट की टाइमिंग हर दिन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इसके लिए टिकट पर दिए समय को जरूर देखें।